INDIA गठबंधन बैठक: ममता बनर्जी ने PM उम्मीदवार के लिए इस नेता के नाम का रखा प्रस्ताव
नई दिल्ली। आज यानी 19 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की चौथी बैठक राजधानी दिल्ली में संपन्न हुई। इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष के पीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव रखा। जानकारी के मुताबिक, इस प्रस्ताव का समर्थन दिल्ली के मुख्यमंत्री और आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी किया। हालांकि, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी के प्रस्ताव पर खरगे ने इनकार करते हुए कहा कि इसको लेकर फैसला अगले साल के लोकसभा चुनाव के बाद लिया जाएगा।
नई दिल्ली के अशोक होटल में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, जेडीयू से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजीव रंजन सिंह, तृणमूल कांग्रेस से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, डीएमके की ओर से तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, शिवसेना (यूबीटी) से उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की महबूबा मुफ्ती, अपना दल (के) से कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल और सहित कई अन्य नेता शामिल हुए।