भारत- इजराइल मिलकर बनाएंगे दुनिया का पहला Arbel कंप्यूटरीकृत वेपन सिस्टम
भारत और इजराइल की IWI कंपनी भारतीय सेना के लिए Arbel कंप्यूटरीकृत वेपन सिस्टम पर काम कर रही है. यह दुनिया का पहला ऐसा सिस्टम है जो छोटे हथियारों को पूरी तरह कंप्यूटरीकृत फायर-कंट्रोल तकनीक देता है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: भारत और इजराइल की IWI कंपनी भारतीय सेना के लिए Arbel कंप्यूटरीकृत वेपन सिस्टम पर काम कर रही है. यह दुनिया का पहला ऐसा सिस्टम है जो छोटे हथियारों को पूरी तरह कंप्यूटरीकृत फायर-कंट्रोल तकनीक देता है.
भारत और इजराइल की वेपन कंपनी IWI अब भारतीय सेनाओं के लिए एक बेहद आधुनिक हथियार सिस्टम पर काम कर रही है. कंपनी ने पुष्टि की है कि Arbel कंप्यूटरीकृत वेपन सिस्टम को भारतीय फोर्सेज में शामिल करने पर बातचीत शुरू हो गई है. भारतीय सेना IWI के कई हथियार पहले से इस्तेमाल करती है. नए एडवांस हथियारों के आने से भारतीय सेना को और मजबूती मिलेगी. इससे सैनिकों की सटीकता, मारक क्षमता बढ़ेगी और गोलियों की बचत होगी.
क्या है Arbel सिस्टम?
यह दुनिया का पहला ऐसा सिस्टम है जो छोटे हथियारों को पूरी तरह कंप्यूटरीकृत फायर-कंट्रोल तकनीक देता है.
इसमें एडवांस सेंसर लगे होते हैं. यह हथियार की मूवमेंट और ट्रिगर को पढ़कर कुछ मिली सेकंड में सबसे सटीक शॉट का हिसाब निकालता है. सैनिक जैसे ही ट्रिगर दबाकर रखते हैं, सिस्टम तभी गोली दागता है जब हिट होने की संभावना सबसे ज्यादा हो, यानी गोलियों की बचत, ज्यादा सटीक निशाना और ज्यादा मारक क्षमता. सबसे खास बात यह सिस्टम किसी भी राइफल या हथियार पर लगाया जा सकता है, किसी अलग ऑप्टिकल डिवाइस की जरूरत नहीं. मतलब इसे अपने हिसाब से आप कही भी लगा सकते हैं. भारतीय सेनाओं का IWI पर भरोसा भारतीय सेना और पैरामिलिट्री पहले ही IWI के कई हथियार इस्तेमाल कर रही है, जैसे:
टेवर और X95 असॉल्ट राइफल
गलील स्नाइपर राइफल
नेगेव लाइट मशीन गन
हाल के वर्षों में हजारों नेगेव LMG खरीदे गए हैं.
IWI के मुताबिक भारत उसका एक बड़ा साझेदार है. यह कंपनी भारत के साथ पिछले 20 साल से काम कर रही है.
Make in India के तहत कई प्रोडक्ट भारत में बनाए जा रहे हैं. आगे और टेक्नोलॉजी शेयरिंग के लिए भी तैयार हैं.
कंपनी भारत में बैरल भी बना रही है और भविष्य में बड़े सहयोग की संभावना खुली है. कुल मिलाकर, अगर Arbel सिस्टम भारतीय फोर्सेज में शामिल होता है, तो सैनिकों की सटीकता और फायरपावर में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.



