भारत की शर्मनाक शुरुआत, दिग्गज खिलाड़ी लौटे पवेलियन 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच आज (2 मार्च) भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि जो टीम आज के मैच को अपने नाम करेगी वो पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर रहेगी। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

भारतीय टीम में हर्षित राणा की जगह पर वरुण चक्रवर्ती को जगह मिली है। इस मुकाबले के नतीजे से ही यह तय होगा कि सेमीफाइनल में किस टीम का मुकाबला किससे होगा? ऐसे में सेमीफाइनल के समीकरण के हिसाब से ये मैच काफी अहम होने वाला है। ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड, वहीं ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।

विराट कोहली को मैट हेनरी ने किया आउट

इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ये विराट कोहली का 300वां वनडे इंटरनेशनल मैच है। अपना 300वां वनडे मैच खेल रहे विराट कोहली का बल्ला आज नहीं चला और वो 14 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली को मैट हेनरी ने आउट किया। उनको आउट करने के लिए ग्लेन फिलिप्स ने हवा में डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा।

भारतीय टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पारी की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। जहां 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 46 रन है। ऐसे में न्यूजीलैंड की खतरनाक गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई है। 3 विकेट गिरने के बाद रनों की रफ्तार थमी। जहां भारत ने 12 ओवर के बाद 3 विकेट पर 41 रन बनाए। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं।

वहीं तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद भारत के लिए इस वक्त श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भारतीय को संभाला है। दोनों ने मिलकर भारत के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया है। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 57/3 है।

भारत

  •  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,
  • अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या,
  • रवींद्र जडेजा,मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड

  • मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन,
  • डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स,
  • माइकल ब्रेसवेल,मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के।

 

https://www.youtube.com/watch?v=vzmmUuQUjw4

Related Articles

Back to top button