पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन, पाक उच्चायुक्त निष्कासित, वेबसाइट और X अकाउंट ब्लॉक
आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान का आधिकारिक X अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. पाकिस्तानी उच्चायोग से सुरक्षा हटाने के साथ, उच्चायुक्त को निष्कासित करने और पाकिस्तानी आधिकारिक X अकाउंट और वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया है. भारत ने पाकिस्तानी सैन्य सलाहकारों को भी देश छोड़ने का आदेश दिया है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पूरा देश गुस्से की आग में जल रहा है. भारत सरकार ने भी अब पाकिस्तान और आतंकियों को सबक सिखाने की कसम खा ली है. बुधवार को भारत सरकार ने पाकिस्तान पर एक्शन लेते हुए 5 प्रतिबंध लगा दिए थे. अब इनका असर भी दिखने लगा है. भारत के एक्शन से साफ है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान के और भी बुरे दिन आने वाले हैं.
दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग से भारत सरकार ने अपनी सुरक्षा हटाना शुरू कर दी है. गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस उच्चायोग के बाहर लगे बेरिकेड्स हटा दिए हैं. भारत सरकार ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को अड़तालीस घंटे में भारत छोड़ने का निर्देश देना और पाकिस्तानी उच्चायोग को बंद करने आदेश दिया है. रक्षा मंत्री सिंह ने सीसीएस की बैठक से पहले बोलते हुए कहा कि पहलगाम हमले के अपराधियों को “करारा जवाब दिया जाएगा. <
Government of Pakistan's account on 'X' withheld in India pic.twitter.com/Lq4mc2G62g
— ANI (@ANI) April 24, 2025
भारत का दूसरा एक्शन
आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान का आधिकारिक X अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत हुई थी. इसके बाद भारत ने एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है.यानी पाकिस्तान सरकार का एक्स हैंडल भारत में नहीं दिखेगा और ना ही उसके कोई पोस्ट नजर आएंगे.
ए्क्स हैंडल के अलावा पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है. भारत में https://pakistan.gov.pk/ को एक्सेस नहीं किया जा सकता है. यह कार्रवाई हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच की गई है. भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग से सभी रक्षा, नौसेना और वायु सलाहकारों को भी निष्कासित कर दिया है. इन व्यक्तियों को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया गया है और उन्हें एक सप्ताह के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है.
अल्टीमेटम का असर शुरू
भारत ने पाकिस्तानियों को 48 घंटों के अंदर ही देश छोड़ने को कहा था. इसका असर भी अब साफ तौर पर बॉर्डर पर देखने को मिल सकता है. कई पाकिस्तानी डेडलाइन खत्म होने से पहले अटारी बॉर्डर पहुंचे चुके हैं. यहां से वे अपने देश पाकिस्तान चले जाएंगे. अल्टीमेटम के बाद कई यात्री अटारी बॉर्डर पर मौजूद हैं.