पहलगाम हमले के बाद भारत का सख्त एक्शन, पाकिस्तान कन्फ्यूज
भारतीय जल आयोग के अधिकारियों ने बताया कि भारत अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर ही सिंधु जल संधि के तहत मिलने वाले अधिकारों का प्रयोग कर रहा है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है, जिससे पड़ोसी देश में हड़कप मच गया है। भारत ने पहले चिनाब नही का पानी रोककर पाकिस्तान को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसा दिया और अब बड़ी मात्रा में पानी छोड़कर पाकिस्तान में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है।
भारत की इस रणनीति से पाकिस्तान की सरकार और एजेंसियां पूरी तरह कन्फ्यूजन में हैं। पाकिस्तान के कई इलाकों में बाढ़ को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। खास तौर पर चिनाब नदी के किनारे बसे इलाकों को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारत ने यह कदम पाकिस्तान को चेतावनी देने के लिए उठाया है कि वह आतंकवाद को समर्थन देने की नीति से बाज आए। भारतीय जल आयोग के अधिकारियों ने बताया कि भारत अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर ही सिंधु जल संधि के तहत मिलने वाले अधिकारों का प्रयोग कर रहा है।
पाकिस्तान में हालात बिगड़ते हुए:
चिनाब नदी में अचानक बढ़े जलस्तर के कारण पंजाब प्रांत के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन ने निचले इलाकों को तुरंत खाली करने के आदेश दिए हैं और राहत एवं बचाव कार्यों की तैयारी शुरू कर दी गई है। भारत ने एक ओर पानी रोककर दबाव बनाया, वहीं अब पानी छोड़कर स्पष्ट संकेत दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है। यह कार्रवाई कूटनीतिक मोर्चे पर भी पाकिस्तान के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है।
#WATCH | J&K | Some amount of water continues to flow out of the Baglihar Hydroelectric Power Project Dam built on the Chenab River in Ramban. All gates of the dam remain closed. pic.twitter.com/UO03tgWMI9
— ANI (@ANI) May 6, 2025
भारत ने पाकिस्तान में ला दी बाढ़!
चेनाब नदी के आसपास के इलाके को खाली करने के लिए कहा गया है. लाहौर और पंजाब प्रांत के कई इलाकों में अलर्ट जारी किया है. सियालकोट में भी बाढ़ की चेतानवी है. अचानक चेनाब नदी में पानी भर जाने से पाकिस्तान पूरी तरह कन्फ्यूज हो गया है. वह समझ ही नहीं पा रहा है कि उसे क्या करना चाहिए क्योंकि भारत अपनी शर्तों पर काम कर रहा है. भारत के इस एक्शन में पाकिस्तान की चिंता और बढ़ गई है. पाकिस्तान पूरी तरह से घबरा गया है. इससे जाहिर है कि पाकिस्तान सिंधु जल संधि को मामने के लिए बाध्य नहीं है. भारत को अपने देश के हित में जो सही लग रहा है वह वो कर रहा है. इससे साफ है कि पाकिस्तान भारत का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता.
सिंधु जल समझौते को निलंबित करने के बाद पाकिस्तान ने शिमला समझौते को रद्द करने की धमकी दी थी लेकिन करीब-करीब 10 बीत गए लेकिन वह इस समझौते के अभी तक हटा नहीं है. वह लगातार परमाणु धमकी दे रहा है. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाएं हैं और जरूरत पड़ने पर और भी कई कदम उठाए जाएंगे.
पाक को सताई खरीफ फसल की चिंता
आपको बता दें,कि पाकिस्तान के सिंधु नदी प्रणाली प्राधिकरण ने सोमवार को खरीफ फसल के लिए जलसंकट की चिंता जताई थी. आईआरएसए ने कहा था कि खरीफ सीजन के शुरुआती दिनों में 21 फीसदी पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं खरीफ सीजन के आखिर में सात फीसदी पानी की कमी हो सकती है. अगर चिनाब नदी का प्रवाह जल्द ही सामान्य नहीं हुआ तो जल संकट काफी गंभीर हो सकता है.



