कश्मीरी पंडित सरला भट्ट हत्याकांड की जांच तेज, यासीन मलिक के घर SIA की रेड

जम्मू-कश्मीर में 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई बर्बरता की जाँच अब फिर से शुरू हो गई है। इसी कड़ी में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने मंगलवार को श्रीनगर में 8 जगहों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट्ट की हत्या के मामले से जुड़ी है, जो अप्रैल 1990 में हुई थी।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के अनुसार 1990 के शुरुआती दिनों में कश्मीरी पंडितों पर कई हमले हुए थे। इसी दौरान शेर-ए-कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के हॉस्टल से नर्स सरला भट्ट का अपहरण कर लिया गया था। अगले दिन श्रीनगर के सौरा इलाके में उनकी गोली से छलनी लाश मिली थी। शुरू में इस मामले की जाँच निगीन पुलिस स्टेशन कर रहा था, लेकिन अब इसे SIA को सौंप दिया गया है। उपराज्यपाल प्रशासन ने हाल ही में 1990 के दशक के ऐसे कई हत्याकांडों की फाइलें फिर से खोलने का फैसला लिया था। SIA की यह कार्रवाई इसी फैसले का हिस्सा है।
SIA ने जिन 8 ठिकानों पर छापेमारी की है, उनमें से ज्यादातर जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के पूर्व कमांडरों के ठिकाने बताए जा रहे हैं। JKLF के पूर्व प्रमुख यासीन मलिक के घर पर भी तलाशी ली गई है। इसके अलावा, पूर्व JKLF नेता पीर नूरुल हक शाह उर्फ एयर मार्शल के घर की भी तलाशी ली गई है।



