अप्रैल में जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट, कॉपियों की जांच शुरू

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज (UPMSP) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड ) एक बार फिर हाई स्कूल और इंटर के परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर नया कीर्तिमान बना सकता है। अगर बोर्ड परीक्षा परिणाम 20 अप्रैल से पहले घोषित कर देता है तो बोर्ड के 102 वर्ष के इतिहास में पहली बार सबसे जल्दी परीक्षा परिणाम घोषित होगा।

आपको बता दें कि हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी से लेकर 12 मार्च 2025 तक करवाया गया था। इस वर्ष बोर्ड 10वीं कक्षा में 27 लाख 32 हजार 216 परीक्षार्थियों ने जबकि 12वीं में 27 लाख 5 हजार 17 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था। बोर्ड परीक्षाएं संपन्न होने के बाद यूपी बोर्ड की ओर से कॉपियों की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों ही कक्षाओं की कुल मिलाकर 2 करोड़ 96 लाख 93 हजार 855 कॉपियां की जांच की जाएगी जिसके लिए 1 लाख 34 हजार 723 टीचर्स की तैनाती की गई है।

  • बोर्ड के सभी अधिकारी अभी त्रुटिहीन मूल्यांकन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
  • परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। परिणाम अप्रैल में ही घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है।
  • इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज की ओर से रिजल्ट की घोषणा 20 से लेकर 25 अप्रैल 2025 के बीच किया जा सकता है।
  • इस वर्ष भी UPMSP की ओर से दोनों ही कक्षाओं का परिणाम एक ही दिन जारी किया जायेगा।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना होगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • जानकारी सबमिट करते ही मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
  • जहां से आप इसे डाउनलोड करके अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=xCQCsHhbvw8

Related Articles

Back to top button