लखनऊ में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुरानी रंजिश बताई जा रही वजह, जांच शुरू

राजधानी लखनऊ के मदेयगंज इलाके में शनिवार सुबह एक युवक की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक की पहचान शाबिर अली के रूप में हुई है, जो मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला था और मुंबई में नौकरी करता था। वह एक मुकदमे की पेशी के सिलसिले में लखनऊ आया हुआ था।शब्बीर का शव इलाके के एक खाली प्लॉट में पड़ा मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की आशंका जताई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शाबिर अली पर पहले से ही एक हत्या का मामला चल रहा था और वह उसी सिलसिले में लखनऊ आया था। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि यह हत्या आपसी रंजिश का नतीजा है, हालांकि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमें सूचना मिली कि एक युवक का शव मदेयगंज के खाली प्लॉट में पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि युवक का नाम शाबिर अली है, जो मुंबई से आया था। हत्या की वजह जानने के लिए जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।”



