ईरान का पलटवार : इजरायल में तबाही का मंजर

  • खामनेई ने जो कहा वह करके दिखा दिया
  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने इजरायल छोड़ा
  • ग्लोबल तनाव के चलते सोने के भाव में रिकार्ड उछाल
  • क्रूड ऑयल की कीमतों में भी भारी इजाफा
  • भारत के पास पर्याप्त मात्रा में तेल का भंडार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। वहीं हुआ जिसका डर था, इजारयल अटैक के फौरन बाद ईरान की ओर से हुए पलटवार से इजरायल में भारी जानमाल की खबरें आ रही है। ईरान ने जवाबी हमले को आपरेशन ट्रू प्रामिस नाम दिया है और आगे भी हमले जारी रखने की कसम खाई हैं। ईरान ने इजराइल पर 150 से 180 जायंट मिसाइलों और 100+ ड्रोन की संयुक्त लहरों में पैंतरेबाजी कर बेहद आक्रामक हमला किया।
जवाब में इजरायल ने भी ईरान की तरफ मिसाइल फेंकी। ईरान के पलटवार के बाद कच्चे तेल और सोने की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गयी है। भारत में सोना एक लाख रूपये प्रति दस ग्राम की कीमतों को पार कर गया है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आश्वासन दिया कि देश में आने वाले महीनों के लिए पेट्रोल, डीजल, जेट ईंधन और एलपीजी जैसे पेट्रोलियम उत्पादों की पर्याप्त आपूर्ति है।

धुआं—धुआं तेल अवीव

ईरान ने इजराइल के बड़े शहरों—तेल अवीव, यरुशलेम और हाइफा पर पहली बार इतने बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें ड्रोन दागे गए। अधिकांश मिसाइलें और ड्रोन निशानों पर बैठे। ईरान के मुख्य निशाने पर तेल अवीव रहा और वहां हमलों का प्रभाव भी अधिक देखा गया। दर्जनों इमारतों को नुकसान पहुंचने की खबरें हैं और हमले में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। मेगन डेविड एडोम (एमडीए) आपातकालीन चिकित्सा सेवा ने ईरान की ओर से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों के हमले के बाद हताहतों की संख्या की पुष्टि की है। एमडीए के अनुसार, इन हमलों से भारी क्षति हुई है। मेडिकल टीम घायलों को लाइफ सेविंग ट्रीटमेंट देने के साथ उन्हें नजदीकी अस्पतालों में पहुंचा रही है। एजेंसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि एमडीए की टीमों ने लाइफ सेविंग मेडिकल ट्रीटमेंट देकर 21 घायल लोगों को वोल्फसन, शेबा तेल हाशोमर और शमीर-असफ हारोफेह अस्पतालों में पहुंचाया है। हताहतों में 60 वर्षीय महिला थी। उनके अलावा करीब 45 साल के एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश की गई लेकिन बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया। करीब 60 वर्षीय एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। दो लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं, जबकि 16 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

अरब देश ईरान के समर्थन में

सउदी अरब समेत तमाम गल्फ कंट्रीज की ओर से सोशल मीडिया पर इजराईली हमले की भर्तस्ना की गयी है। फ्रांस और सऊदी अरब ने संयुक्त राष्ट्र की वार्ता को रदद कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव गुटेरेस सहित विश्व नेताओं ने दीर्घकालीन संघर्ष की चेतावनी देते हुए कहा है कि अब चुप रहने का समय नहीं है यह समय कूटनीति का है और वार को रूकवाना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आंशिक सहयोग और आश्वासन दिया है कि अमेरिकी नौसैनिक और वायु रक्षा साधनों ने इजऱाइल की मदद की।

सुरक्षित ठिकाने पर नेतन्याहू

समाचार एजेंसियों और मीडिया रिपोट्र्स में बताया गया है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मिसाइल हमलों की तीव्रता को देखते हुए सुरक्षित स्थानों में शिफ्टिंग कर ली है। उन्होंने जनता को निर्देश दिए हैं कि वे अपने स्थानीय बेसमेंट शेल्टर में ठहरें और सतर्क रहें। नेतन्याहू ने कहा है कि हमें इजराइल की रक्षा करनी होगी और हम इस अभियान को तब तक जारी रखेंगे जब तक ईरानी खतरा कम नहीं होता।

बढ़ते टकराव के बीच एनएससी की आपात बैठक

इजरायल—ईरान टकराव के बीच एनएससी की एक आपात बैठक आयोजित कि गयी। बैठक में आईएईए के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रॉसी ने कहा है कि न्यूक्लियर फैसिलिटी की सुरक्षा को खतरे में डालने वाली कोई भी सैन्य कार्रवाई ईरान क्षेत्र और उससे बाहर के लोगों के लिए गंभीर परिणाम पैदा कर सकती है। आईएईए की जनरल काउंसिल ने कहा है कि न्यूक्लियर फैसिलिटी पर सैन्य हमले यूएन चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हैं। संयुक्त राष्ट्र की अंडर सेक्रेटरी जनरल रोजमेरी डिकार्लो ने ईरान के अनुरोध पर बुलाई गई काउंसिल की आपातकालीन बैठक में कहा कि हमें हर कीमत पर बढ़ते संघर्ष से बचना चाहिए जिसके वैश्विक परिणाम बहुत घातक होंगे।

कच्चे तेल की कीमतों में जबर्दस्त उछाल

इजरायल—ईरान लड़ाई ने भू-राजनीतिक तनाव को बढ़ा दिया जिससे कच्चे तेल की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 6 डॉलर से अधिक बढ़कर 78 डॉलर प्रति बैरल के पांच महीने के उच्चतम स्तर को पार कर गई। एमके ग्लोबल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरान प्रतिदिन लगभग 3.3 मिलियन बैरल (एमबीपीडी) कच्चे तेल का उत्पादन करता है और लगभग 1.5 एमबीपीडी का निर्यात करता है जिसमें चीन 80 प्रतिशत भागीदारी के साथ मुख्य आयातक है।

हमारे पास पर्याप्त तेल है

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आश्वासन दिया कि देश में आने वाले महीनों के लिए पेट्रोल, डीजल, जेट ईंधन और एलपीजी जैसे पेट्रोलियम उत्पादों की पर्याप्त आपूर्ति है। पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव और भारत के तेल पीएसयू के साथ समय-समय पर समीक्षा की गई है। हमारे पास आने वाले महीनों के लिए पर्याप्त ऊर्जा आपूर्ति है। उनका यह बयान राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के सीएमडी के साथ समीक्षा बैठक के बाद आया।

सोने के भाव में उछाल

इजराइल और ईरान के बीच तनाव की वजह से सोने ने अबतक की सबसे उंची छलांग लगा ली है और अपने आल टाइम हाईक पर पहुंच गया है। भारत में सोने की कीमत 2200 रुपए चढ़कर 1,01,540 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई हैं। वहीं, चांदी की कीमतों में भी बड़ी छलांग देखने को मिली और यह 1,100 रुपए बढ़कर 1,08,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।

Related Articles

Back to top button