ईरान पर इजरायल का अब तक का सबसे बड़ा हमला

- ईरान को भारी नुकसान, आपातकाल लागू, एयर स्पेस बंद
- जवाबी हमले की तैयारी में जुटा ईरान, अमेरिका ने खुद को इस हमले से किया अलग
- भारत ने जारी की ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
तेहरान। ईरान के न्यूक्लियर शोध केंद्र नैटैंज़ प्रमुख बैलिस्टिक मिसाइल स्टॉक्स और रिवोल्यूशनरी गाड्र्स के टॉप कर्नल को निशाना बना कर इजरायल ने ईरान पर अबतक का सबसे बड़ा और क्रूर हवाई हमला कर दिया है। इजरायल ने इस हमले को आपरेशन राइजिंग लॉयन का नाम दिया है। इस हवाई हमले से ईरान को जबर्दस्त नुकसान की संभावना जताई जा रही है। ईरान में आपताकाल लागू कर दिया गया है और हवाई स्पेस को बंद कर दिया है। सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह खामनेई ने हमले को ज़ायनिस्ट रेगाइम की एक घातक गलती करार दिया है और कहा है कि यह हमला इजरायल के लिए कड़वा दर्दनाक अंजाम होगा। उन्होंने इजरायल को गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है।
ऑपरेशन राइजिंग लॉयन
इजऱायल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता एवी डॉफ्रिन ने बताया कि इजऱायली वायुसेना ने ईरान के न्यूक्लियर कार्यक्रम को निशाना बनाते हुए सटीक और पूर्व नियोजित हमले किए। इस कार्रवाई का प्रमुख उद्देश्य ईरान की भविष्य में परमाणु हथियार विकसित करने की क्षमता को रोकना है। प्रवक्ता ने साफ कहा कि हमारे पास अब कोई और विकल्प नहीं था। हम ईरानी शासन को परमाणु हथियार हासिल करने की इजाजत नहीं दे सकते। यह सिर्फ इजऱायल ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है।
एडवाइजरी जारी : आफिशियल सोर्स पर ही करें भरोसा
ईरान और इराक जाने वाले यात्रियों के लिए आईजीआईए की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है। आईजीआईए ने यात्रियों को सलाह दी है कि वह जिस एयरलाइन से उड़ान भर रहे हैं उससे लेटेस्ट शेड्यूल और अपडेट के बारे में जानकारी लें। आईजीआईए की ओर से यह सलाह ईरान और इजरायल के बीच बढ़ती दुश्मनी के बीच आई है। आईजीआईए ने एडवाइजरी में कहा है कि दिल्ली में परिचालन सुचारू रूप से चल रहा है। हालांकि, ईरान, इराक और पड़ोसी क्षेत्र में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के चलते कुछ उड़ानों के शेड्यूल प्रभावित हुए हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी उड़ानों के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। हम सभी यात्रियों से आग्रह करते हैं कि वह सटीक और लेटेस्ट जानकारी के लिए केवल ऑफिशियल सोर्स पर ही भरोसा करें। दूतावास ने भारतीय नागरिकों से ऑफिशियल चैनल्स के जरिए से अपडेट रहने और किसी भी आपात स्थिति में मिशन के संपर्क में रहने का भी सलाह दी है। यह सलाह इजरायल के ईरान पर ‘प्रीएम्प्टिव स्ट्राइक’ (अचानक किया गया हमला) करने के बाद विशेष आपातकाल की घोषणा के बाद जारी की गई है।
इजरायल का इरादा
इजरायल का इरादा स्पष्ट है वह ईरान को इतना ध्वस्त कर देना चाहता है कि भविष्य में ईरान पुनर्निर्माण ना कर पाए। आईडीएफ प्रमुख की माने तो इजरायल ने लाखों सैनिकों की सेना को तैनात कर दिया है उसका साफ कहना है कि कि जो कोई भी चुनौती देगा उसकी खैर नहीं होगी।
अमेरिका ने खुद को किया अलग
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि यूएस ईरान के खिलाफ हमलों में शामिल नहीं है। ‘द व्हाइट हाउस’ के ‘एक्स’ हैंडल पर विदेश मंत्री के हवाले से लिखा गया है? कि इजरायल ने ईरान के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की है। हम ईरान के खिलाफ हमलों में शामिल नहीं हैं। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता क्षेत्र में अमेरिकी सेना की सुरक्षा करना है।
उड़ानों का रूट डायवर्जन
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा है कि ईरान में मौजूदा स्थिति के कारण वहां के हवाई क्षेत्र को बंद करने और हमारे यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया की उड़ानों का मार्ग बदला जा रहा है या उन्हें वापस भेजा जा रहा है। एयर इंडिया ने प्रभावित उड़ानों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि कौन-सी उड़ानों का रूट बदला गया है और कौन-सी उड़ानें वापस लौट रही हैं।
शेयर बाजार लाल
इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढऩे से भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में भारी गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी, वित्तीय सेवा और पीएसयू बैंक सेक्टर में भारी बिकवाली देखी गई। विश्लेषकों ने कहा है कि इजरायल द्वारा किया गया हमला और जवाबी हमला लंबे समय तक खिचता है तो इसके भारतीय शेयर बाजारों पर नकारात्मक असर पड़ेगा। इस इजरायली हमले के आर्थिक परिणाम बहुत गंभीर हो सकते हैं। इजरायल ने घोषणा की है कि यह ऑपरेशन कई दिनों तक चलेगा।




