ये राख बता रही है भयावहता की कहानी
कभी नहीं भूल पाएंगे अहमदाबाद विमान हादसा

जिंदगी का ब्लैक डे, अब कभी न हो इस प्रकार का हवाई एक्सीडेंट
प्रत्येक मृतक की अलग कहानी, कोई घूमने जा रहा था तो कोई पढऩे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गांधी नगर। गुजरात के अहमदाबाद विमान हादसा रोंगटे खड़े करने वाला था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले हमें आसमान में काला धुआं दिखा, तो लगा कि कहीं आग लगी होगी। इसके बाद पता चला कि एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया।
विमान में बहुत से लोग सवार थे। ऐसे में किसी का बच पाना मुश्किल था। घटनास्थल से महज दो किलोमीटर दूर रहने वाले जयराम रमेश ने बताया कि प्लेन क्रैश के बारे में आसपास के लोगों को जैसे ही जानकारी मिली, तो सभी सहम गए। हमें बताया गया कि एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया है।
कोई भी बच नहीं पाएगा। जयराम बताते हैं, प्लेन क्रैश के बारे में जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। यह हादसा बहुत ही भयावह था। फिर मैं सुबह यहां (घटनास्थल) आया। मैंने सोचा कि एक बार यहां पर जाकर देखूं। लेकिन, यहां पर फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं, जो पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। यहां अभी किसी भी आम नागरिक को जाने की इजाजत नहीं है। प्रत्यक्षदर्शी राकेश मिश्रा ने भी प्लेन क्रैश के बारे में बताया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया पूरा प्लेन आग के गोले में तब्दील हो चुका था। मंजर देखकर लग रहा था कि किसी का भी बच पाना मुश्किल ही है। आसपास के लोग भी कुछ भी करने की स्थिति में नहीं थे, क्योंकि यह प्लेन आग के गोले में बदल चुका था। ऐसी स्थिति में कुछ भी नहीं किया जा सकता था। वे बताते हैं कि हादसे के बारे में जानकारी मिलने के बाद फौरन पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी थी। लेकिन, कुछ भी नहीं किया जा सकता था, क्योंकि तब तक बहुत बड़ा हादसा हो चुका था। हमें इस बात का बहुत दुख है।
जोरदार धमाके की सुनी आवाज
घटनास्थल से महज 500 मीटर दूर रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी सूरज भाई बताते हैं कि हमें जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद हम सभी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन, कुछ कर पाना मुश्किल था। अभी घटनास्थल से शवों को निकालने की प्रक्रिया जारी है। बोले, मेरी 54 साल की उम्र है। मैं अपनी जिंदगी में कभी ऐसा हादसा नहीं देखा था। यह हमारे लिए ब्लैक डे के जैसा है। जिसे हमें अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे। बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गया था। इस विमान में 242 लोग सवार थे। इनमें से 241 लोगों की मौत की पुष्टि एयर इंडिया की तरफ से की जा चुकी है और एक शख्स बच गया है, जिसका अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मणिपुर की दो क्रू मेंबर्स की भी मौत
अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त होने वाले एयर इंडिया विमान में मणिपुर की दो केबिन क्रू मेंबर शामिल थीं। दोनों की इस हादसे में मौत हो गई। उनकी पहचान 20 वर्षीय कोंगबराीलात्पम नगंथोई शर्मा और 26 वर्षीय लमनुंथेम सिंगसन के रूप में की गई। मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इन दोनों की मौत की पुष्टि की। एन बीरेन सिंह ने पोस्ट में लिखा, ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मणिपुर की दो युवा केबिन क्रू सदस्य, कोंगराबैलाटपम नगंथोई शर्मा और लैमनुनथेम सिंगसन, अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वालों में शामिल थीं। दोनों बेहद जीवंत और समर्पित थीं। उनका अचानक चले जाना उनके परिवारों, दोस्तों और हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके प्रियजनों को इस अकल्पनीय दर्द से उबरने की शक्ति मिले।
व्हिसलब्लोअर की चेतावनी सुनी होती तो टल सकता था हादसा
एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 के हादसे ने भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों को हिला दिया है। यह एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान था। इस विमान की सुरक्षा को लेकर एक व्हिसलब्लोअर ने कुछ साल पहले ही सख्त चेतावनी दी थी। अब उस चेतावनी पर सबकी नजर जा रही है। यह बदकिस्मत विमान अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर चुका था। विमान में क्रू मेंबर समेत कुल 242 लोग सवार थे। इनमें से एक को छोडक़र कोई नहीं बचा है। गुरुवार को टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद एयर पोर्ट के पास ही यह विमान एक मेडिकल कॉलेज के होस्टल पर गिर गया। यह विमान अचानक नीचे आने लगा और मात्र 34 सेकंड में तबाह हो गया। एविएशन एक्सपर्ट्स विमान हादसे की वजह खोज रहे हैं। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर को टेक्नोलॉजी का बेहतरीन नमूना तो माना जाता है लेकिन, सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठते रहे ।
विमान हादसे की न्यायिक जांच हो : खरगे
अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर कांग्रेस के राष्टï्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस हादसे की न्यायिक जांच होनी चाहिए। पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। खरगे ने कहा कि रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में इस हादसे की जांच होनी चाहिए।
अखिलेश ने तत्काल स्पष्टीकरण की मांग की
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भले ही यह एक बड़ी दुर्घटना है, लेकिन इसमें कोई जान-माल का नुकसान न हो। हमारे पायलट भी सुरक्षित रहें, यही मेरी प्रार्थना है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना के बारे में तत्काल स्पष्टीकरण की बृहस्पतिवार को मांग की। इस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘अहमदाबाद प्लेन क्रश का तुंरत स्पष्टीकरण आए जिससे आशंकाओं का उन्मूलन हो सके।’
‘गहन जांच’ की जाए : फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर बृहस्पतिवार को दुख व्यक्त किया और घटना की गहन जांच किए जाने की मांग की। अब्दुल्ला ने कहा, कि मुझे लगता है कि कई वर्षों में यह पहली बार है जब हमारे देश में ऐसी कोई त्रासदी हुई है। मैंने सुना है कि जब विमान ऊंचाई पर था, तब बिजली संबंधी समस्या हो गई। यह एक इमारत से टकराया और भगवान ही जानते हैं कि इमारत के अंदर कितने लोग बचे। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
हादसे में जिंदा बचे एकमात्र यात्री से मिले प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। उन्होंने विश्वास कुमार से भी मुलाकात की, जो इस विमान हादसे में जिंदा बच गए। विश्वास ने कहा कि मैं विमान से कूदा नहीं था बल्कि सीट समेत विमान से बाहर आ गया था।
पीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । इस बैठक में गुरुवार को हुए हादसे से जुड़ी जानकारी ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी के परिवारवालों से मुलाकात भी की।
लापरवाही या टेक्निकल फॉल्ट, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद उठने लगे सवाल
हमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुआ एअर इंडिया का बोइंग ड्रीमलाइनर विमान गुरुवार सुबह 10.07 बजे दिल्ली के आईजीआइ एयरपोर्ट से रवाना हुआ। किसी ने नहीं सोचा था कि यह उसकी अंतिम यात्रा साबित होगी। इसी विमान ने अहमदाबाद से लंदन के लिए लंबी उड़ान भरी थी, लेकिन टेकऑफ के दौरान यह हादसे का शिकार हो गया। एविएशन एक्सपर्ट पूरे दिन इस घटना के कारणों पर कयास लगाते रहे। सभी ने विमान की देखरेख में हुई चूक को संभावित कारण बताया है। सूत्रों के अनुसार, विमान की हर लैंडिंग के बाद इंजीनियरों की टीम जांच करती है। विशेषकर जब विमान अंतरराष्टï्रीय रूट पर लंबी दूरी के लिए उड़ान भरता है, तो जांच और भी बारीकी से की जाती है। ड्रीमलाइनर ने नई दिल्ली से एआई423 बनकर निर्धारित समय से लगभग 17 मिनट की देरी से सुबह 10:07 बजे उड़ान भरी। विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 11:16 बजे लैंडिंग की। इसके बाद इसकी अगली उड़ान 1:10 बजे निर्धारित थी, लेकिन विमान 28 मिनट की देरी से 1:38 बजे रवाना हुआ। इस प्रकार, लैंडिंग और टेकऑफ के बीच 2:22 घंटे का अंतराल रहा, जिसमें लगभग आधे घंटे का समय लैंडिंग प्रक्रिया और बे-एरिया से क्लियरेंस में लगा।