‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ में लिखा है की भारत को कब आज़ाद किया जाएगा

स्वतंत्रता दिवस की तारीख कैसे तय हुई थी....

4PM न्यूज़ नेटवर्क : भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. सबको मालूम है कि देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था. लेकिन क्या किसी को ये मालूम है कि किस तारीख को ये तय हुआ था कि देश की आजादी की तारीख क्या होगी.

दरअसल डॉमिनिक लापियरे और लैरी कॉलिंस अपनी किताब ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ में लिखते हैं कि 2 जून 1947 को भारत के वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन के कमरे में समझौते के कागज़ों को पढ़ने-सुनने के लिए 7 भारतीय नेता आए.

इन नेताओं में कांग्रेस से जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल और आचार्य कृपलानी थे, जबकि, मुस्लिम लीग से मोहम्मद अली जिन्ना, लियाकत अली ख़ान और अब्दुर्रब निश्तर थे. वहीं सिखों के प्रतिनिधि के तौर पर इस कमरे में बलदेव सिंह पहुंचे थे.

लापियरे और कॉलिंस अपनी किताब में लिखते हैं कि माउंटबेटन ने अब तक कोई तारीख तय नहीं की थी, लेकिन उनके दिमाग में था कि आज कोई तारीख तय करनी ही होगी. कई तारीखों पर सोचने के बाद उन्होंने 15 अगस्त की तारीख को चुना, क्योंकि इसी तारीख को उन्होंने जापान की सेना के खिलाफ गौरवशाली जीत दर्ज की थी.

Related Articles

Back to top button