आई टी एफ एस अवार्ड्स 2025 का मुंबई में भव्य आयोजन, कई जानी-मानी हस्तियों को किया गया सम्मानित

नरीमन पॉइंट स्थित वाई बी चव्हाण ऑडिटोरियम में आई टी एफ एस अवार्ड्स 2025 का भव्य आयोजन हुआ। इस प्रतिष्ठित समारोह में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और शिवसेना नेता उदय सामंत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः नरीमन पॉइंट स्थित वाई बी चव्हाण ऑडिटोरियम में आई टी एफ एस अवार्ड्स 2025 का भव्य आयोजन हुआ। इस प्रतिष्ठित समारोह में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और शिवसेना नेता उदय सामंत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कला, संगीत, चिकित्सा और प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया।

पुरस्कार प्राप्त करने वालों में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और अभिनेता महेश मांजरेकर, मशहूर गायक सुदेश भोसले, भजन सम्राट अनूप जलोटा, ‘इंडियन आइडल’ फेम चाइल्ड सिंगर मोहम्मद फैज, गायक अयान खान, अभिनेता विंदू दारा सिंह, गायिका हर्षदीप कौर, टीवी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी, वरिष्ठ अभिनेत्री उषा नाडकर्णी, अभिनेता निकेतन धीर प्रमुख रूप से शामिल रहे।

चिकित्सा क्षेत्र से न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे और स्ट्रोक विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत रसाल को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। प्रशासनिक सेवाओं में योगदान के लिए शहरी विकास विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर श्री पंकज देवरे, एडिशनल कलेक्टर, पश्चिमी उपनगर, मुंबई, और एमएसआरडीसी के उपाध्यक्ष और एमडी आईएएस सूरज मंधारे को सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त, कृषि आयुक्त, श्री अनिल कुमार गायकवाड़, स्टूडियो रिफ्यूल के निर्माता कुमार, और रोहन कपूर एवं सिद्धांत कपूर भी अतिथि के रूप में शामिल रहे। यह भव्य आयोजन दत्तात्रेय माने द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें स्टूडियो रिफ्यूल और उनके निर्माता कुमार का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली शख्सियतों को एक मंच पर लाकर उनके कार्यों को सराहने का अवसर प्रदान किया।

प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और सांस्कृतिक व्यक्तित्व दत्तात्रेय माने ने ‘आईटीएसएफ अवार्ड्स 2025’ की भव्य मेजबानी की। माने बालगंधर्व स्मारक समिति के संस्थापक कोषाध्यक्ष होने के साथ-साथ साईदिशा प्रतिष्ठान और इंडियाज़ टैलेंट सम्मान फोरम यानी आईटीएसएफ के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं।

सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्रों में उनके योगदान को देखते हुए यह आयोजन उनके नेतृत्व में बेहद सफल रहा। इस अवसर पर भजन सम्राट और पद्मश्री सम्मानित अनूप जलोटा को ‘महेन्द्र कपूर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। इस सम्मान को प्राप्त कर उन्होंने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा “महेन्द्र कपूर जी के नाम से जुड़ा यह अवॉर्ड पाकर मैं गर्व महसूस कर रहा हूं।

उनके गीत भारतीयों के दिलों में आज भी बसे हुए हैं। उनके गानों में भक्ति भाव भी होता है और देशभक्ति की भावना भी। यह सम्मान मेरे लिए बहुत खास है।” मिली जानकारी के मुताबिक आयोजक दत्तात्रेय बालकृष्ण माने ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले ऑफिसर्स, हर क्षेत्र के लोगों, कलाकारों को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. बाल कलाकार को भी महेंद्र कपूर अवॉर्ड मिला. इससे उन्हें हौसला मिलेगा. इंडस्ट्री मिनिस्टर श्री उदय सामंत जी ने काफी समय दिया, इसके लिए उनका हार्दिक आभार.

आपको बता दें,कि पद्मश्री महेन्द्र कपूर के पुत्र रोहन कपूर ने कहा कि पिता जी के नाम का अवार्ड करने के लिए जब बात शुरू हुई थी तो मैं थोड़ा घबराया था कि  पता नहीं कैसे होगा मगर दत्तात्रेय जी ने इसको बड़ी खूबसूरती से और कामयाबी के साथ आयोजित किया.

मैं सभी अतिथियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. महेन्द्र कपूर की तीसरी पीढ़ी सिद्धांत कपूर ने यहां परफॉर्म भी किया. सुदेश भोसले ने भी सिद्धांत की आवाज़ की प्रशंसा की और कहा कि जैसे महेंद्र कपूर उसको अपनी आवाज़ देकर गए हैं.

 

 

Related Articles

Back to top button