पाकिस्तान में शिया मुस्लिमों के कत्लेआम के विरोध में लखनऊ में प्रदर्शन

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ शिया समुदाय ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया है। शिया समुदाय के संगठन ‘हैदरी टास्क फोर्स’ ने पाकिस्तान में शिया समुदाय के नरसंहार के विरोध में प्रदर्शन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया है। दरअसल, पाकिस्तान के पारा चिनार में 100 से ज्यादा बेगुनाह शिया मुसलमानों का बेरहमी से कत्लेआम कर दिया गया है, जिसमें मासूम बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इस मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि पाकिस्तान सरकार शिया मुस्लिमों पर जुल्म और ज्यादती बंद करने की मांग की है।







