टीएमसी से गठबंधन को लेकर जयराम रमेश ने कह दी बड़ी बात
हापुड़। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने ‘एकला चलो रे’ का ऐलान कर दिया है। टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। लेकिन कांग्रेस ने अब भी ममता बनर्जी से उम्मीद नहीं छोड़ी है। पश्चिम बंगाल में इंडिया ब्लॉक के भविष्य को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि टीएमसी से बातचीत जारी है। ममता बनर्जी ने भी कहा है कि बीजेपी को हराना पहला मकसद है। तू-तू मैं-मैं होती रहती है।
जयराम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही ममता बनर्जी को पहली बार सांसद बनाया था। उनकी पार्टी का नाम भी देखिए। उसमें तृणमूल भी है और कांग्रेस भी है। कांग्रेस के दरवाजे टीएमसी के लिए सदैव खुले हैं। हम ममता बनर्जी का सम्मान करते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बार-बार कहा जा रहा था कि कांग्रेस सोई हुई है और उसे गठबंधन में कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन मैंने हमेशा कहा कि इसमें समय लगता है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अखिलेश यादव 25 फरवरी को आगरा में न्याय यात्रा में शामिल होंगे। हम उनके स्वागत के लिए तैयार हैं।