जया किशोरी की Dior बैग विवाद पर प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- ‘मैं साध्वी नहीं बल्कि सामान्य लड़की हूं’
4PM न्यूज नेटवर्क: देश की जानी मानी आध्यात्मिक उपदेशक और कथावाचक जया किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जया किशोरी ने 2 लाख रुपए के चमड़े वाले बैग (Dior Bag) इस्तेमाल पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बैग में कहीं भी लेदर नहीं है। उन्होंने कहा कि वे एक साध्वी नहीं बल्कि सामान्य लड़की हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी सांसारिक इच्छाओं के पूर्ण त्याग की वकालत नहीं की है। युवाओं को कड़ी मेहनत करके खूब पैसे कमाने चाहिए और उन पैसों को अपनी मर्जी से खर्चा करना चाहिए।
उन्होंने कहा- वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है। कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी। जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो।
महत्वपूर्ण बिंदु
- कथावाचक जया किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें वो Dior ब्रांड के बैग के साथ दिख रही हैं।
- दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत लाखों में है, इतना ही नहीं, ये भी दावा है कि ये बैग जानवर के चमड़े से बना हुआ है।