05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 भाजपा में बड़े नेताओं के बीच चल रही खींचतान के बाद अब पदाधिकारियों में भी फूट दिखने लगी है। दो पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर शहर मंडल अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आरोप लगाया कि मंडल अध्यक्ष सक्रिय सदस्यता फॉर्म जमा नहीं होने दे रहे हैं। एक पदाधिकारी ने मोर्चा से इस्तीफे का एलान कर दिया। मामला क्षेत्रीय पदाधिकारियों तक पहुंचा तो फॉर्म जमा करने का आश्वासन देकर पोस्ट हटवाई गई।

2 आठवें दीपोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. राम की पैड़ी पर दीप बिछाने का काम तकरीबन पूरा किया जा चुका है. अब अयोध्या सहित पूरी दुनिया को इंतजार है तो सिर्फ 30 अक्टूबर की शाम का. उस दिन सबके आराध्य भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या एक और कीर्तिमान रचने जा रही है. इस अद्भुत और अलौकिक पल के साक्षी पूरी दुनिया में बैठे लोग भी होंगे.

3 सारनाथ से रिंग रोड तक बनने वाले एलिवेटेड रोड को मंजूरी मिल गई है। इस 11.80 मीटर लंबे रोड के लिए 179.30 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। यह प्रदेश का दूसरा एलिवेटेड रोड होगा। इस सड़क के बनने से सारनाथ आने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा होगी। पूर्व मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग से सारनाथ से रिंग रोड तक फोरलेन सड़क बनाने की योजना थी।

4 अयोध्या के दीपोत्सव में पशुधन विभाग की ओर से 1.5 लाख गो दीप जलाने का संकल्प लिया गया है। इसे लेकर पशुधन मंत्री ने कुछ दीपक और अन्य गो उत्पाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी भेंट किए हैं। इस अवसर पर सीएम ने प्रदेश के गो आश्रय स्थलों में गो पूजन आयोजित करने के निर्देश दिए।

5 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ के कंकरखेड़ा में आंबेडकर रोड स्थित मार्शल पिच पर कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल का भूमि पूजन करने पहुंचे। पुलिस प्रशासन के अधिकारी सुबह से ही तैयारियों में जुटे रहे। मुख्यमंत्री के लिए कैलाशी अस्पताल में सेफ हाउस बनाया गया है। मेरठ में 148 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 100 बेड के इस अस्पताल से करीब एक लाख कर्मचारियों और उनके परिवार को फायदा होगा।

6 महाकुंभ को मद्देनजर रखते हुए यूपी सरकार एक्टिव मोड में नजर आ रही है। ऐसे में इसी के मद्देनजर दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन को लेकर पौराणिक मान्यता वाले नागवासुकी मंदिर को राजस्थानी लाल पत्थरों से सजाने संवारने का काम चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागवासुकी मंदिर के सौंदर्यीकरण का काम 15 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया हैं.

7 रायबरेली में सरकार के 24 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश के बावजूद शहर में 3-4 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 7-8 घंटे की अघोषित कटौती हो रही है। इससे लोगों में रोष है। बिजली कटौती से बच्चों की पढ़ाई और व्यापार पर भी असर पड़ रहा है। अधिशासी अभियंता का कहना है कि आरडीएसएस योजना का काम चल रहा है और बीच-बीच में फाल्ट हो जाती है।

8 यूपी के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां बाइक चोरी का आरोप लगाकर निर्दोष चाचा-भतीजे को थाने में थर्ड डिग्री दी गई। पट्टों से पिटाई की गई। किसी से शिकायत पर जान से मारने की धमकी के साथ मोटरसाइिकल चोरी में जेल भेजने की धमकी दी गई। आरोपित पुलिसकर्मियों की करतूत उजागर हुई।

9 दीपावली तक सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर व स्टाफ का अवकाश निरस्त कर दिया गया है। इन्हें अपरिहार्य स्थिति में ही छुट्टी मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में सभी अस्पताल प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं। शहर में इन दिनों डेंगू सहित अन्य बीमारियों के मरीज लगातार अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। इस बीच कई डॉक्टरों व स्टाफ ने दीपावली पर्व पर अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। दीपावली पर जलने व हादसों में घायलों के अस्पताल पहुंचने की आशंका रहती है।

10 महराजगंज हिंसा में पुलिस की विभागीय कार्रवाई अभी जारी है। बीते दिनों सीओ, थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज के निलंबन के बाद अब एसपी ने हरदी व रामगांव थाना में तैनात 29 मुख्य आरक्षियों व आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस लाइन में तैनात आरक्षियों को उनके स्थान पर तैनाती दी गई है।
महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में 13 अक्तूबर को मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Related Articles

Back to top button