जदयू यूपी में 50 सीटों पर लड़ेगा चुनाव: अनूप सिंह पटेल

  • नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने बताई योजना

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। जनता दल यू के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश की दोबारा जिम्मेदारी दी है। संगठन को मजबूत कर अपनी पार्टी से यूपी में 2027 में विधायक बनाना और सरकार में हिस्सेदारी करना है। 50 प्रत्याशी की तैयारी है उतारने की। इतना काम करना है लोग हमें पूछें। अभी किसी से गठबंधन नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि हम हर जिला और विधानसभा में जायेंगे। दूसरे कार्यकाल में पार्टी को और मजबूत करना है और अपने एमएलए बनाना है। हमारे 12 और अपना दल का एक सांसद है। अपना दल से कोई मुकाबला नहीं है। बड़ी पार्टी अगर साजिश न करें तो हम एमपी भी, एमएलए भी बनाएंगे। यूपी में आते हैं तो रेलवे से अप्रेंटिस बच्चों को नियुक्ति देने की मांग करेंगे। ओबीसी आरक्षण और जाति जनगणना की मांग पूरे देश में उठाएंगे। बिहार की तरह पूरे देश में जाति जनगणना हो। हमारे नेता ने इंडी गठबंधन को बनाया।

Related Articles

Back to top button