लाखों बच्चों का भविष्य असमंजस में: जीतू पटवारी
- बोले- नीट परीक्षा को लेकर जवाब दे मोदी सरकार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। नीट यूजी परीक्षा 2024 रिजल्ट को लेकर देश भर में आक्रोश हैं वहीं कांग्रेस लगातार इसको लेकर सरकार को घेर रही है। मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है। उन्होंने कहा है डबल इंजन की सरकार को छात्रों के भविष्य को लेकर जवाब देना चाहिए। जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा है कि प्रधानमंत्री जी डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर भर्ती परीक्षाओं तक यदि किसी प्रदेश में सबसे ज्यादा शर्मनाक दौर देखा है तो वह हमारा मध्यप्रदेश है।
नीट यूजी परीक्षा के माध्यम से एक बार फिर देश के लाखों बच्चों का भविष्य गंभीर असमंजस का सामना कर रहा है। बीजेपी सरकार ही इसके लिए सबसे बड़ी जिम्मेदार है। केंद्र सरकार को देश को यह बताना ही चाहिए कि एक ही परीक्षा सेंटर पर छह टॉपर कैसे? क्योंकि टॉपर्स की मेरिट लिस्ट में आठ छात्रों के रोल नंबर एक ही सीरीज के हैं।