महागठबंधन के साथ मिलकर भाजपा-जदयू को उखाड़ फेकेंगे: जितेंद्र राय
बिहार में सियासी वार-पलटवार हुई तेज, सत्ता पक्ष पर विपक्ष ने उठाए सवाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गोपालगंज। बिहार में इस वर्ष के अंत तक विधान सभा के चुनाव होने हैं। वहां पर सियासी बिसात अभी से बिछने लगी है। राजद व जदयू खुलकर आमने-सामने आने लगे हैं। उधर भाजपा व कांग्रेस भी तैयार हैं। सारी पार्टियों का एक-दूसरे पर वार-पलटवार भी तेज हो गया है। जहंा राजद के एक-एक कार्यकर्ता इस बार महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार की गद्दी से भाजपा-जदयू को उखाड़ फेंकने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेंगे।
यह बात पूर्व मंत्री एवं विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने सोमवार को गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के दिघवा दुबौली में आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा के दौरान कही। पूर्व मंत्री ने कहा कि आज बिहार में अपराध, भ्रष्टाचार, लूटपाट, चोरी, छिनतई और बलात्कार जैसे अपराध चरम पर हैं। सरकारी दफ्तरों में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता। थाना, प्रखंड, अंचल कार्यालय हर जगह संस्थागत भ्रष्टाचार व्याप्त है। पीड़ितों की सुनवाई तक नहीं हो रही है। दाखिल-खारिज, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आवास योजना सभी कामों में रिश्वतखोरी आम हो गई है।
नीतीश सरकार से बिहार की जनता पूरी तरह ऊब चुकी है : प्रेमशंकर
बैकुंठपुर के राजद विधायक प्रेमशंकर यादव ने कहा कि नीतीश सरकार से बिहार की जनता पूरी तरह ऊब चुकी है। अपराधियों की समानांतर सरकार पूरे राज्य में चल रही है और प्रशासन उसके सामने नतमस्तक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने और जनता को जागरूक करने का आह्वान किया।
जदयू विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा
गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सियासी माहौल गर्मा दिया है। बीते रविवार की रात नवगछिया के हंडिया पट्टी में किराना व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे विधायक ने जाति विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे इलाके में तनाव फैल गया है। विधायक ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मैं नवगछिया में था, तो तीन साल तक कोई अपराध नहीं हुआ। अब हालात बिगड़ चुके हैं। बिहार में प्रशासन नाम की चीज नहीं रह गई है। अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चुके हैं और पुलिस का कोई खौफ नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग समाज का निरीह हिस्सा है, जिन्हें प्रशासन से सुरक्षा और संरक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने पुलिस को सशक्त करने और इलाके में गश्ती बढ़ाने की मांग की। गोपाल मंडल ने नवगछिया नगर परिषद की सभापति के प्रतिनिधि डब्लू यादव पर फायरिंग करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अब चुनाव आने वाला है, ऐसे में और हत्याएं हो सकती हैं। पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। उन्होंने राजेंद्र कॉलोनी की घटना का हवाला देते हुए कहा कि डब्लू यादव इलाके में आतंक का पर्याय बन चुका है और चुनाव लडऩे की नीयत से ये सब करवा रहा है।
राजद में साढ़े 5 मुख्यमंत्री, एनडीए में सिर्फ नीतीश कुमार : चौधरी
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 55 साल तक देश को कांग्रेस ने लूटा। इसी तरह राजद ने 20 वर्षों तक बिहार को लूटा। नीतीश कुमार के शासन में बिहार तेजी से आगे बढ़ा। मुजफ्फरपुर भी समृद्धि की राह पर बढ़ रहा है। उप मुख्यमंत्री ने बिहार में महागठबंधन की लगातार हो रही बैठक को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि राजद में साढ़े पांच मुख्यमंत्री हैं।लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य। पहले वे आपस में तय कर लें कि उनका कौन नेतृत्व करेगा। एनडीए के एक मुख्यमंत्री हैं, नीतीश कुमार। चुनाव में वही एनडीए का नेतृत्व करेंगे। वहीं, तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में जातीय सर्वे का श्रेय लेने और केंद्र पर दबाव बनाने की बात पर सम्राट ने कहा कि 2019 और 2020 में विधानपरिषद और विधानसभा दोनों में यह प्रस्ताव लाया गया कि बिहार में जातीय सर्वे होगा। उस समय एनडीए की सरकार थी। 2021 में सर्वदलीय बैठक के माध्यम से पीएम मोदी को बिहार में जातीय सर्वे का प्रस्ताव दिया गया था। उस वक्त भी एनडीए की सरकार थी।साथ ही एनडीए ने नेतृत्व भी किया था। जून 2022 में दोनों सदनों में प्रस्ताव पारित हुआ था कि बिहार में जातीय सर्वे होगा।
तेज प्रताप ने पटना का डीएम भी चुना
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की राह पर उनके बेटे भी चल रहे हैं। बिहार चुनाव में अभी छह महीने की देर है, लेकिन लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव अभी से महागठबंधन सरकार की तैयारी कर रहे हैं। बड़े बेटे तेज प्रताप यादव तो इस बात को लेकर इतने आश्वस्त हैं कि उन्होंने अपनी उस सरकार में पटना के जिलाधिकारी का नाम भी फाइनल कर लिया है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर आए थे। वह यूपीएससी में 141 में रैंक लाने वाले बिदुपुर प्रखंड निवासी प्रिंस राज के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए तो इसी दौरान लोगों को संबोधित भी किया। तेज प्रताप यादव ने प्रिंस राज को कहा कि अभी तो आप ट्रेनिंग में जाइएगा, तब तक हम बिहार में सरकार बनाने का काम करेंगे। फिर आपको पटना का डीएम हम बनवाएंगे।
करनाल पहुंचे राहुल गांधी, शहीद लेफ्टिनेंट के परिवार से की मुलाकात
पहलगाम आतंकी हमले मारे गए थे विनय नरवाल
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
करनाल (हरियाणा)। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज करनाल पहुंचे।
राहुल गांधी दिल्ली स्थित अपने आवास से सुबह करनाल के लिए रवाना हुए थे। उनके आगमन को देखते हुए शहीद के सेक्टर-7 स्थित आवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जानकारी के अनुसार, रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा पहले ही विनय नरवाल के घर पहुंच चुके हैं। राहुल गांधी शहीद की पत्नी हिमांशी नरवाल और उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल मारे गए थे। वे अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून के लिए पहलगाम गए थे, जहां आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी।
पटना पुलिस की शर्मनाक हरकत, सीएम हाउस का घेराव कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
छात्रों के विरोध-प्रदर्शन पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार बीपीएससी में छात्रों का विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले करीब 4 महीने से छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। बीपीएससी के छात्र आज पटना में विरोध-प्रदर्शन करने पहुंचे थे।
बीपीएससी- टीआरई-3 के अभ्यर्थी सीएम हाउस का घेराव और विरोध-प्रदर्शन करने पहुंचे थे, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। पटना पुलिस ने पहले प्रदर्शनकारियों से सीएम हाउस इलाके को खाली करने की चेतावनी दी। जब ये छात्र वहां से नहीं हटे और अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा तो पुलिस ने उनको दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
पुंछ में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, दो लोगों की मौत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक निजी यात्री बस सडक़ से फिसलकर खाई में गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि बस घनी गांव से मेंढर जा रही थी, तभी सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर मानकोट इलाके में सांगरा के पास यह हादसा हुआ। घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है। इससे पहले रविवार को रामबन जिले में एक वाहन सडक़ से फिसल गया था। इसमें सेना के तीन जवानों की मौत हो गई थी। वाहन सडक़ से फिसलकर 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा था। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि सेना का ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था, जब बैटरी चश्मा के पास सुबह करीब 11.30 बजे यह दुर्घटना हुई।
यूपी में 10 आईपीएस अफसरों के तबादले
आईजी सुरक्षा उपेंद्र अग्रवाल को मिली लखनऊ रेंज की कमान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार की सुबह 10 और आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। आईजी सुरक्षा उपेंद्र अग्रवाल को लखनऊ रेंज की कमान सौंपी गई है। लखनऊ के आईजी रेंज प्रशांत कुमार द्वितीय को डीजीपी मुख्यालय में एडीजी प्रशासन बनाया गया है। इससे पहले सोमवार की आधी रात शासन ने 14 आईपीएस अफसरों के तबादले किए थे।
नीरा रावत के पास अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक, यू0पी0 112, लखनऊ के साथ अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी थी। अब उनके पास अपर पुलिस महानिदेशक, यू0पी0 112, लखनऊ की जिम्मेदारी रहेगी। प्रशान्त कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र से अपर पुलिस महानिदेशक, (प्रशासन) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उप्र की जिम्मेदारी मिली है।
केएस इमैन्युअल को पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध संगठन, उप्र, की जिम्मेदारी मिली है। अभी तक प्रतीक्षा सूची में थे। उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा से पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रोहन पी कनय को पुलिस उपमहानिरीक्षक, तकनीकी सेवाए, मुख्यालय से पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीटीएस गोरखपुर भेजा गया है। राजीव नारायण मिश्र को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक, पूर्वी जोन पीएसी, प्रयागराज से अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, गौतमबुद्धनगर की जिम्मेदारी मिली है।शिवहरि मीणा को अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, गौतमबुद्धनगर से पुलिस उपमहानिरीक्षक, तकनीकी सेवाएं, मुख्यालय भेजा गया है। सत्येंद्र कुमार एनसीआरबी प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद प्रतीक्षारत थे।
अब इन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीटीएस, मेरठ की जिम्मेदारी दी गई है।राजेश कुमार सक्सेना को पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीटीएस, सुल्तानपुर से पुलिस उपमहानिरीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय भेजा गया है। विकास कुमार वैद्य को पुलिस उपमहानिरीक्षक, स्थापना, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से पुलिस उपमहानिरीक्षक/उप निदेशक, उप्र पुलिस अकादमी, मुरादाबाद भेजा गया है।
कार-बाइक की भीषण भिड़ंत, चार दोस्तों समेत छह की मौत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के मदनापुर थाना क्षेत्र में इको कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर होने से छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार चार युवकों की मौत हुई है। ये चारों दोस्त बताए गए हैं। वहीं, इको कार में सवार दो लोगों की जान गई है। हादसा सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक मदनापुर थाना क्षेत्र में काबिलपुर गांव के सामने पेट्रोल पंप से थोड़ा पहले सोमवार की रात करीब 11 बजे बरेली की ओर जा रही बाइक और मदनापुर की ओर से इको कार आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण था कि बाइक में आग लग गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में इको कार में सवार बरेली के फरीदपुर के गांव करनपुर के रहने वाले सुधीर (40 वर्ष) और सोनू (18) की मौत हो गई।
बाइक पर सवार तिलहर के नजरपुर कस्बे के रहने वाले रवि (20 वर्ष), आकाश (20 वर्ष), दिनेश (19 वर्ष) और अभिषेक (19 वर्ष) की मौत हो गई। ये सभी शादी समारोह से लौट रहे थे।




