गृह मंत्रालय का सख्त निर्देश, 295 जिलों में होगी मॉक ड्रिल

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को देश के 295 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। पहले यह संख्या 244 थी, लेकिन अब इसमें 51 जिलों की बढ़ोतरी हुई है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त रूख अपनाते हुए देशभर में व्यापक स्तर पर मॉक ड्रिल कराने की तैयारी कर ली है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को देश के 295 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। पहले यह संख्या 244 थी, लेकिन अब इसमें 51 जिलों की बढ़ोतरी हुई है।

देशभर में कराए जा रहे मॉक ड्रिल के जरिए लोगों में सिविल डिफेंस को लेकर तैयार रहने के तरीके बताए जाएंगे. अब देश के 295 जिलों में मॉक ड्रिल कराई जाएगी. साल 2010 तक सिविल डिफेंस के लिए तैयार जिलों की संख्या 244 थी, लेकिन अब इसमें इजाफा हो गया और इसमें 51 जिले और बढ़ गए हैं.

क्यों बढ़ गईं जिलों की संख्या
यह संख्या इसलिए भी बढ़ गई क्योंकि कई जिलों को तोड़कर उनकी संख्या 2 या उससे अधिक संख्या कर दी गई जिससे उनकी संख्या अब बढ़ गई है. समय- समय पर ऐसे मॉक ड्रिल सिविल डिफेंस के लिए जबाबदेह संगठनों की ओर से कराए जाते रहे हैं. लेकिन 5 दशकों से भी लंबे समय के बाद यह पहली बार है कि देश में इतने बड़े पैमाने में सिविल डिफेंस कर्मियों की ओर से मॉक ड्रिल कराया जा रहा है. इससे पहले साल 1971 में भारत- पाकिस्तान के बीच छिड़े जंग के समय ही इतने बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल कराया गया था.कहा जा रहा है कि कल होने वाला मॉक ड्रिल अब तक का सबसे बड़ा युद्ध से पहले का मॉक ड्रिल होगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे इस 295 जिलों में मॉक ड्रिल के अलावा भी बहुत सारे संगठन और स्वयं सहायता ग्रुप अपने-अपने स्तर पर कल बुधवार को मॉक ड्रिल में शामिल हो रहे हैं जिसके लिए उन्होंने स्थानीय और राज्य स्तर पर संबद्ध अधिकारियों को जानकारी दी है.

दिल्ली में मॉक ड्रिल पर तैयारी शुरू
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मॉक ड्रिल कराए जाने के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने यहां पर इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों ने बताया कि इसके लिए सभी डीसीपी से तैयारियों के लिए विस्तृत योजना तैयार करने को कहा गया है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस उपायुक्तों ने दिल्ली में गश्त तेज करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकें भी शुरू कर दी हैं. दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में मॉक ड्रिल को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button