कियारा आडवाणी ने प्रेग्नेंसी में किया मेट गाला डेब्यू, खास गाउन से दिया अहम संदेश

इस साल मेट गाला का थीम था "सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल", जिसे ध्यान में रखते हुए कियारा की टीम ने उनके लिए एक बेहद खूबसूरत गाउन डिजाइन करवाया।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बॅालीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने इस साल मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपनी शानदार एंट्री से सभी का ध्यान खींचा। खास बात यह रही कि यह उनका मेट गाला डेब्यू था और उन्होंने यह डेब्यू अपनी प्रेगेंसी के दौरान किया। कियारा ने इस प्रतिष्ठित फैशन इवेंट में ब्लैक एंड वाइट कलर के शानदार गाउन में शिरकत की। उनका यह गाउन न सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट था, बल्कि इसके जरिए उन्होंने एक खास संदेश देने की भी कोशिश की है।

फैशन औक आत्मविश्वास का मेल दिखाते हुए कियारा ने अपने लुक से प्रेगेंसी के दौरान महिलाओं के लिए प्ररेणा है कि वे भी हर मौके पर अपने स्टाइल और आत्मविश्वास को बरकराररख सकती हैं। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने 2025 के मेट गाला में अपने डेब्यू से तहलका मचा दिया। यह पहली बार है जब कियारा ने इस प्रतिष्ठित फैशन इवेंट में शिरकत की और अपने स्वैग व फैशन स्टेटमेंट से ग्लोबल रेड कार्पेट पर सभी का दिल जीत लिया।

इस साल मेट गाला का थीम था “सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल”, जिसे ध्यान में रखते हुए कियारा की टीम ने उनके लिए एक बेहद खूबसूरत गाउन डिजाइन करवाया। यह गाउन न केवल थीम के अनुरूप था, बल्कि उनके प्रेग्नेंसी ग्लो और कॉन्फिडेंस को भी पूरी तरह कॉम्प्लिमेंट कर रहा था। खास बात यह रही कि कियारा आडवाणी मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपने बेबी बंप के साथ शिरकत करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं। उनके इस लुक ने फैशन इंडस्ट्री में एक नई मिसाल कायम की है और यह साबित कर दिया कि मातृत्व और स्टाइल को एक साथ खूबसूरती से कैरी किया जा सकता है। फैशन क्रिटिक्स और फैंस ने कियारा के इस लुक की जमकर सराहना की है, और सोशल मीडिया पर उनका नाम ट्रेंड करने लगा है।

मेट गाला के लिए कियारा का गाउन मशहूर इंडियन डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया था. कियारा और गौरव की मानें, तो उनके लिए ये गाउन महज एक ड्रेस नहीं था, बल्कि उन्होंने इस ड्रेस के जरिए कियारा के निजी जीवन के एक खूबसूरत पल और उनके मातृत्व के सफर को भी सबके सामने पेश करने की कोशिश की है. ये इन दोनों के लिए बेहद भावुक कर देने वाला पल था. अपने शानदार गाउन में कियारा रेड कार्पेट पर बहुत शांत और सुंदर लग रही थीं. अपने ड्रेस के साथ अपने आत्मविश्वास से भी कियारा ने सभी का दिल जीत लिया.

ब्रेवहार्ट्स गाउन
कियारा के डिजाइनर ने उनके इस ड्रेस का नाम ब्रेवहार्ट्स रखा है, क्योंकि उनका कहना है कि ये ड्रेस सिर्फ फैशन का दिखावा नहीं, बल्कि हमारे देश की नारी शक्ति, परंपरा और बदलाव का प्रतीक है. कियारा ने मेट गाला पर पहने हुए इस ड्रेस में सोने की एक खास ब्रेस्टप्लेट लगाई गई है और इस प्लेट को छोटे-छोटे घुंघरुओं और चमकते क्रिस्टल से सजाया गया है. इस प्लेट को दो शेप में बनाया गया है, जिसमें एक मां का दिल है, तो दूसरा बच्चे का दिल. इन दो दिलों को डिजाइनर ने गर्भनाल की चेन से एक दूसरे के साथ जोड़ा है. यानी इस ड्रेस के जरिए कियारा और गौरव ने मां और बच्चे के कभी न टूटने वाले रिश्ते की कहानी बताने की कोशिश की थी.

Related Articles

Back to top button