AI से जाएंगी करोड़ों लोगों की नौकरियां, मनसुख मांडविया ने कही ये बात 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर तरह- तरह के कयास लगाए जा रहें हैं...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर तरह- तरह के कयास लगाए जा रहें हैं। दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लोगों को सबसे ज्यादा डर इस बात का लग रहा है कि AI उनकी नौकरी छीन लेगा? जी हां कई एक्सपर्ट इससे भविष्य में नौकरियों के जाने की आशंका भी जता रहे हैं। यह सवाल आज मानसून सत्र के दौरान भी यह मुद्दा उठाया गया।

आपको बता दें कि TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने सरकार से इस मुद्दे पर सवाल किया है। उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि AI की वजह से 6.9 करोड़ लोगों की नौकरी इस सरकार के कार्यकाल में जा सकती है। जहां में देश में बेरोजगारी की समस्या चरम सीमा पर है। इससे निपटने के लिए सरकार क्या कर रही है? इसके जवाब में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि नौकरी जाने की बातें प्रिडिक्शन यानी अनुमान के आधार पर कहीं जाती हैं।

TMC सांसद ने उठाया सवाल

मनसुख मांडविया ने आगे कहा कि जब मोबाइल फोन, कंप्यूटर आया, तब भी ऐसे ही दावे किए गए थे। मगर ऐसा नहीं हुआ है। इसलिए अभी चिंता करने की कोई बात नहीं है। भारतीय अर्थव्यवस्था 6 से 7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रही है। इस रफ्तार से जब अर्थव्यवस्था बढ़ती है तो मैन्यूफेक्चरिंग से लेकर सर्विस सेक्टर तक में रोजगार बढ़ता है। इसलिए अभी चिंता की कोई बात नहीं है। नेशनल सर्विस पोर्टल पर 30 लाख से ज्यादा नौकरियां हैं। देश में नौकरियों की कोई कमी नहीं है।

जानिए AI क्या है और कैसे काम करता है?

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहते हैं। इसका मतलब है बनावटी यानी कृत्रिम तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता। आपको बता दें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कम्प्यूटर साइंस की एक एडवांस्ड शाखा है। इसमें एक मशीन को कम्प्यूटर प्रोगामिंग के जरिए इतना बुद्धिमान बनाने की कोशिश की जाती है, जिससे वो इंसानों की तरह सोच-समझ सके और फैसले ले सके।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये एक ऐसा कंप्यूटर सिस्टम या रोबोटिक सिस्टम तैयार किया जाता है।
  • तर्कों के आधार पर चलाने की कोशिश होती है जिसके आधार पर एक इंसान का दिमाग काम करता है।

 

Related Articles

Back to top button