ब्रज की सेवा के लिए पत्रकार विनीत नारायण ने ठुकरा दिया था राज्य सभा भेजे जाने का प्रस्ताव
पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिया था प्रस्ताव
हवाला कांड का पर्दाफाश किया था विनीत नारायण ने, बोले सियासत में दिलचस्पी नहीं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मथुरा। हवाला कांड का पर्दाफाश करने से चर्चा में आए वरिष्ठï पत्रकार विनीत नारायण ने पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा राज्य सभा भेजे जाने के प्रस्ताव को स्वीकार करने से विनम्रतापूर्वक इंकार कर दिया था। उन्होंने साफ कह दिया कि राजनीति में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है और उन्हें केवल ब्रज की, यहां के लोगों की सेवा करनी है। यह खुलासा खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछले दिनों किया।
28 अगस्त को सपा प्रमुख अखिलेश यादव वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी व अन्य मंदिरों में दर्शन को पहुंचे थे। इस दौरान वे वरिष्ठï पत्रकार विनीत नारायण के घर भी पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि विनीत नारायण ने ब्रज में बहुत काम किया है। विनीत नारायण किसी भी चीज का त्याग कर सकते हैं। सपा प्रमुख ने खुलासा करते हुए कहा कि मैंने इनसे कहा था कि किसी सदन में चलिए, बड़े सदन में चलिए लेकिन विनीत नारायण केवल ब्रज की संस्कृति के संरक्षण में लगे हुए हैं। अखिलेश यादव ने कहा था कि यहां के कुंड और तालाबों के संरक्षण और उनकी सुंदरता वापस लाने का काम विनीत नारायण ने किया है। गौरतलब है कि विनीत नारायण ने वर्ष 1996 में हवाला कांड का पर्दाफाश किया था। इस पर लिखी किताब Óभ्रष्टïाचार, आतंकवाद और हवाला कारोबार’ में इस बात का उल्लेख है कि वर्ष 1996 में प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने उन्हें राज्य सभा भेजे जाने का ऑफर दिया था। गृहमंत्री बनाने की भी बात कही थी। विनीत नारायण ने कहा कि मुझे अखिलेश राज्य सभा का टिकट दे रहे थे, लेकिन मैंने विनम्रतापूर्वक मना कर दियाा। मेरी राजनीति में कोई रुचि नहीं है, बल्कि मैं ब्रज की सेवा करना चाहता हूं।