One Nation One Election पर आज JPC की बैठक, पूरे देश का दौरा करेगी समिति

ONOE से जुड़ी वेबसाइट की लॉन्चिंग पर कहा कि इससे सभी पक्षों की राय जानने में मदद मिलेगी. ONOE पर आज मंगलवार को जेपीसी की बैठक दिल्ली में हो रही है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष चौधरी ने कहा, “देश में लोकतंत्र है, हर किसी की अपनी राय होती है. संसदीय समिति में भी लोगों की राय अलग-अलग हो सकती है. लेकिन एक समय ऐसा भी आएगा जब सभी सदस्य इस पर राजी होंगे क्योंकि सभी नेता देश के लिए सोचते हैं और देश के हित के लिए इस पर सहमत होंगे.”

वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation, One Election) पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक से पहले समिति अध्यक्ष पीपी चौधरी ने कहा कि लोगों की राय जानने के लिए समिति पूरे देश का दौरा करेगी. इसकी शुरुआत अगले महीने महाराष्ट्र से होगी. समिति फिर अन्य राज्यों का दौरा करेगी.ONOE से जुड़ी वेबसाइट की लॉन्चिंग पर कहा कि इससे सभी पक्षों की राय जानने में मदद मिलेगी. ONOE पर आज मंगलवार को जेपीसी की बैठक दिल्ली में हो रही है.

जेपीसी की ओर से राज्यों के दौरे के बारे में पीपी चौधरी ने कहा, “समिति का यह मानना ​​है कि उसे सभी राज्यों का दौरा करना चाहिए और उन सभी की राय सुननी चाहिए, यही वजह है कि यह दौरा आयोजित किया जा रहा है. 17 मई से सबसे पहले महाराष्ट्र को कवर कर लिया जाएगा, फिर उत्तराखंड (19 से 21 मई) को कवर किया जाएगा. इसके बाद जून में जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ (पंजाब
और हरियाणा) को अलग-अलग कैटेगरी के तहत कवर किया जाएगा.”

दौरे के दौरान हर वर्ग की राय लेंगेः चौधरी
उन्होंने यह भी कहा कि राज्यों के दौरे के दौरान सभी पक्षों की बात भी सुनी जाएगी चाहे वह सेलिब्रिटी हों, खिलाड़ी हों या कोई और, ताकि देश के लोगों के विचार जाना जा सके. इससे यह भी पता चलेगा कि क्या यह देश के लिए फायदेमंद है.” वन नेशन वन इलेक्शन बैठक के बारे में जेपीसी के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने  कहा, “आज की इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस हेमंत गुप्ता के साथ जस्टिस एसएन झा, डॉ. बीएस चौहान और डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी भी बातचीत के लिए मौजूद रहेंगे.”

संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष चौधरी ने कहा, “देश में लोकतंत्र है, हर किसी की अपनी राय होती है. संसदीय समिति में भी लोगों की राय अलग-अलग हो सकती है. लेकिन एक समय ऐसा भी आएगा जब सभी सदस्य इस पर राजी होंगे क्योंकि सभी नेता देश के लिए सोचते हैं और देश के हित के लिए इस पर सहमत होंगे.”

ONOE की पारदर्शिता के लिए वेबसाइट जरूरीः चौधरी
ONOE से जुड़े वेबसाइट की लॉन्चिंग पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर पारदर्शिता होनी चाहिए. पूरी समिति ने इस बात पर सहमति जताई है कि हमें पारदर्शिता रखनी चाहिए. वेबसाइट सभी हितधारकों की राय जानने में सहायक होगी.”

इससे पहले, उन्होंने वेबसाइट की लॉन्चिंग के बारे में चौधरी ने बताया था, “समिति ने 2 प्रमुख चीजों पर फैसला लिया है. पहला, विज्ञापन सभी भाषाओं में प्रकाशित कराया जाएगा ताकि सभी हितधारक अपनी राय दे सकें. दूसरा, वेबसाइट सभी हितधारकों से इनपुट की सुविधा प्रदान करेगी. महासचिव द्वारा अभी इसकी जांच की जा रही है. वेबसाइट क्रैश न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए टेक्नोलॉजी के विकास में समय लग रहा है. वेबसाइट जल्द ही क्यूआर कोड सुविधा के साथ लॉन्च की जाएगी. इस पर लोगों के सुझाव एकत्र किए जाएंगे, और सांसद उनकी समीक्षा करेंगे.”

Related Articles

Back to top button