देश के अगले CJI होंगे जस्टिस सूर्यकांत? चीफ जस्टिस गवई ने की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई ने केंद्रीय विधि मंत्रालय को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने जस्टिस सूर्यकांत को अपना उत्तराधिकारी बनाने की सिफारिश की है. मौजूदा सीजेआई भूषण गवई जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं. इससे पहले ही उन्होंने उत्तराधिकारी का ऐलान कर दिया है. चीफ जस्टिस के तौर पर गवई का कार्यकाल 23 नवंबर को समाप्त होने वाला है. ऐसा माना जा रहा है कि भूषण गवई के बाद जस्टिस सूर्यकांत कार्यभार संभालेंगे.
सीजेआई को लेकर ऐसी परंपरा है कि रिटायर होने से लगभग एक महीने पहले ही कानून मंत्रालय CJI से उनके उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश मांगता है. इसके बाद सीजेआई की तरफ से अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश की जाती है. इसी के बाद लगभग तय हो जाता है कि देश का अलग चीफ जस्टिस कौन बनेगा.
सुप्रीम कोर्ट में इस समय सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस सूर्य कांत ही हैं. अगर वे सीजेआई बनते हैं तो वे भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर को देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश का पद संभालेंगे. वह 9 फरवरी, 2027 तक इस पद पर रहेंगे.
कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?
जस्टिस सूर्यकांत का जन्म हरियाणा के हिसार में 10 फरवरी, 1962 को हुआ था. वे इस समय सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई गवई के बाद सबसे सीनियर जज हैं. उन्होंने साल 1981 में गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, हिसार से ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद 1984 में रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई पूरी की थी. इसी साल उन्होंने हिसार की जिला अदालत में प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. यहां से महज एक साल बाद ही वे पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने पहुंच गए थे.
जस्टिस सूर्यकांत को साल 2004 को में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. इसके बाद उन्हें 5 अक्टूबर 2018 को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. यहां लगभग एक साल रहने के बाद ही उन्हें 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बनाया गया था.



