26 मार्च तक बढ़ी के. कविता की न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली। कथित दिल्ली शराब घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने आज भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जहां उनकी ईडी हिरासत को 26 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया।

कविता के वकील ने जमानत याचिका दायर की तो ईडी ने मांग की थी कि के. कविता की 5 दिनों की हिरासत बढ़ा दी जाए लेकिन कोर्ट ने रिमांड 3 दिन की बढ़ाई। ईडी ने कहा हमें के. कविता के दिए गए बयानों को लेकर उनको कंफ्रंट करवाना है, हम पहले ही बता चुके हैं कि उनकी भूमिका क्या थी। उसने 100 करोड़ की रिश्वत देने की साजिश रची। ईडी ने अदालत को ये भी बताया कि कविता के करीबी रिश्तेदार के हैदराबाद स्थित घर पर तलाशी ली जा रही है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने के. कविता को परिवारवालों से मिलने की इजाजत दी है। कोर्ट ने कहा कि वो अपने बेटों से कोर्टरूम के अंदर मिल सकती हैं। इससे पहले बीआरएस नेता कविता ने अदालत में प्रवेश करने से पहले पत्रकारों से कहा कि मेरी गिरफ्तारी अवैध है, अदालत में लड़ूंगी।

Related Articles

Back to top button