कालिका प्रसाद सेवा मिशन ने गरीब कन्या को लिया गोद
शिक्षा और विवाह खर्च के लिए दान की धनराशि
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। दोहरीघाट निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी कालिका प्रसाद की प्रथम पुण्य तिथि पर कालिका प्रसाद सेवा मिशन की स्थापना और शुभारंभ किया गया। इसके तहत एक गरीब परिवार की कन्या को गोद लिया गया। साथ ही उसके विवाह के लिए एक लाख 11 हजार एवं उसकी शिक्षा का संपूर्ण खर्च वहन करने का ऐलान किया गया। इसके अलावा पचास गरीबों को कंबल का वितरण किया गया।
समाज सेवी कालिका प्रसाद की पुण्यतिथि पर उनके कार्यों को आगे बढ़ाने का बीड़ा उनके परिवार ने उठाया है। 23 जनवरी को कालिका प्रसाद की प्रथम पुण्यतिथि पर पत्नी इंद्रावती देवी, पुत्र अवधेश, राजेश गुड्डू, बृजेश, प्रभात एवं पुत्री रीता व रेखा गुप्ता ने कालिका प्रसाद सेवा मिशन का शुभारंभ किया। मिशन के तहत एक गरीब परिवार की कन्या को गोद लेकर उसके विवाह के लिए 1 लाख 11 हजार एवं उसकी शिक्षा का संपूर्ण खर्च का ऐलान किया गया। लाभार्थी के पिता दोहरी घाट निवासी महेश पुत्र बनारसी हैं। इस दौरान नेत्र सर्जन प्रेमा नेत्रालय मऊ के डॉ. पवन मधेशिया, पार्वती महिला महाविद्यालय के मुखिया लाल विहारी दुबे, त्रिलोकी सोनकर एवं बृजेश गुप्ता आदि गणमान्य उपस्थित थे।