सावन में मनाई जाती है कल्कि जयंती.
जानें कल्कि जयंती पर विष्णु जी की पूजा के लाभ.....
4PM न्यूज़ नेटवर्क : सावन में मनाई जाती है कल्कि जयंती. कहते हैं इसी तिथि पर श्रीहरि कल्कि अवतार लेकर कलियुग से दुष्टों का नाश करेंगे. जानें कल्कि जयंती पर विष्णु जी की पूजा के लाभ.
कल्कि जयंती 10 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी. भविष्य पुराण के अनुसार इस तिथि पर विष्णु जी अपना 10वां और आखिरी अवतार कल्कि के रूप में लेंगे. भगवान कल्कि इस संसार से पापियों का नाश कर धर्म की स्थापना करेंगे.
कहते हैं कि जिस दिन कल्कि अवतार होगा, उस दिन कलियुग की समाप्ति हो जाएगी और सतयुग शुरू हो जाएगा. संसार से दुष्ट, पापी और अधर्म का नाश होगा, धर्म की पताला लहराएगी.
कल्कि जयंती पर भगवान विष्णु की पूजा करने वालों को कभी शत्रु परेशान नहीं करते, कार्य में बाधा नहीं आती साथ ही मोक्ष प्राप्ति के रास्ते खुल जाते हैं.मान्यता है कि उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के पास स्थित संभल गांव में भगवान विष्णु का 10वां कल्कि अवतार होना है.
कल्कि जयंती पर पूजा के लिए विष्णु जी को चंदन का तिलक लगाएं, अबीर, गुलाल, पीले फूल अर्पित करें. जय कल्कि जय जगत्पते, पदमापति जय रमापते का 108 बार जाप करें और फिर नेवैद्य लगाकर आरती कर दें.