हम लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ रहे: कल्पना सोरेन

बोलीं-तानाशाही ताकतों के मंसूबों को नाकाम कर जल्द रिहा होंगे हेमंत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने शनिवार को कहा कि जेल में बंद उनके पति ‘‘तानाशाही ताकतों के मंसूबों को नाकाम कर जल्द रिहा होंगे।’’ कल्पना ने यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कार्यालय में एक बैठक में भाग लेने के बाद कहा, हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे। इस तरह की अटकलें हैं कि पार्टी कल्पना को गांडेय विधानसभा सीट से मैदान में उतार सकती है, जहां 20 मई को उपचुनाव होना है।
गिरिडीह जिले के अंतर्गत गांडेय सीट झामुमो विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। कल्पना ने बैठक के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘झामुमो का एक-एक सिपाही केंद्र की तानाशाही सरकार के खिलाफ लड़ रहा है। आज, भले ही हेमंत जी को झूठे मामले में फंसाकर जेल भेज दिया गया है, लेकिन वह जल्द ही तानाशाही ताकतों के मंसूबों को नाकाम कर जल्द हमारे बीच होंगे। बैठक के बाद कल्पना ने पत्रकारों से कहा कि हमने लोकतंत्र और संविधान के बारे में बात की। हम लोकतंत्र, संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं। कल्पना के पति हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जनवरी में कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था।

Related Articles

Back to top button