बिहार में पानी लूटने के लिए बनाई जा रहीं सड़कें : कन्हैया

  • राहुल के अनुयायियों से कोई उम्मीद नहीं : शहजाद पूनावाला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने यह आरोप लगाकर बहस छेड़ दी है कि उद्योगपति नई सडक़ परियोजनाओं की आड़ में बिहार के जल संसाधनों को निशाना बना रहे हैं। कन्हैया ने दावा किया कि जिस तरह से दुनिया में पानी खत्म हो रहा है, उसी तरह दुनिया के पूंजीपतियों और व्यापारियों की नजर बिहार के पानी पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार में विकास परियोजनाएं लाकर राज्य के जल संसाधनों को लूट रही है।
वहीं कन्हैया कुमार के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम उन लोगों से और क्या उम्मीद कर सकते हैं जो राहुल गांधी के अनुयायी हैं? कन्हैया कुमार अपने बयानों से साबित कर रहे हैं कि उनके नेता राहुल गांधी हैं।

Related Articles

Back to top button