कानपुर मामला: महिला के बेटे ने सुनाई दर्दनाक दास्तां
- लेखपाल ने बहन और मां को किया आग के हवाले
- एसओ ने उन्हें भी आग में झोंकने का प्रयास किया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर। कानपुर देहात में मैथा तहसील की मड़ौली ग्राम पंचायत के चालहा गांव के पीडि़त परिवार के बेटे अंकित ने अधिकारियों पर अपनी मां-बहन को आग में झोंकने का आरोप लगाया है। अंकित ने कहा कि कार्रवाई के दौरान लेखपाल से बचने के लिए मां ने घर का दरवाजा बंद कर लिया था। इसके बाद लेखपाल ने झोपड़ी में पीछे की तरफ से जाकर बहन और मां के ऊपर डीजल डालकर आग के हवाले कर दिया। इसी दौरान जेसीबी से झोपड़ी ढहा दी गई। रूरा एसओ ने उन्हें भी आग में झोंकने का प्रयास किया था।
कृष्ण गोपाल ने बेटे अंकित ने बताया कि कार्रवाई के दौरान लेखपाल से बचने के लिए मां ने घर का दरवाजा बंद कर लिया था। इसके बाद लेखपाल ने झोपड़ी में पीछे की तरफ से जाकर बहन और मां के ऊपर डीजल डालकर आग के हवाले कर दिया। इसी दौरान जेसीबी से झोपड़ी ढहा दी गई। रूरा एसओ ने उन्हें भी आग में झोंकने का प्रयास किया था। आग से मां और बहन को बचा नहीं पाए, सरकारी हैंडपंप को उखाड़ दिया। गया। वहीं, घटना के बाद ग्रामीण भी एकजुट दिखाई दिए। सभी ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाएं और कार्रवाई की मांग की।
वायरल हुए वीडियो में नजर आया पूरा सच
वहीं, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पूरा सच नजर आ रहा है। इस वीडियो में प्रमिला व उसकी बेटी शिवा जलती हुई झोपड़ी के अंदर सही सलामत मौजूद दिख रही है। जबकि, गेट के बाहर पुलिस प्रशासन दल-बल के साथ खड़ा नजर आ रहा है। इसके बाद भी दोनों महिलाओं की सबके सामने जलकर मौत हो गई। वीडियो में प्रमिला बाहर से चिल्लाते हुए झोपड़ी के अंदर आते दिखी। इसके बाद जान देने की बात कहते हुए उसने अंदर से गेट बंद कर लिया। यह देखकर कुछ महिला सिपाही गेट के पास पहुंचीं और धक्का मारकर गेट खोल दिया। गेट खुलते ही अंदर रही प्रमिला चिल्लाते हुए सुनाई दे रही है कि इन लोगों ने आग लगा दी…। उस वक्त आग सिर्फ छप्पर पर लगी नजर आ रही थी। जबकि, महिलाएं सकुशल खड़ी दिखीं। झोपड़ी में पीछे से भी अंदर जाने का रास्ता नजर आ रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि पुलिस के पास पर्याप्त समय होने के बाद भी महिलाओं को बचाने का प्रयास क्यों नहीं किया गया। वे तमाशबीन क्यों बने रहे…?
मां-बेटी का अंतिम संस्कार
कानपुर। कानपुर देहात में जल कर मरीं मां-बेटी का अंतिम संस्कार कानपुर के बिठूर घाट पर किया गया। बुधवार सुबह परिजन दोनों के शव लेकर कानपुर देहात से रवाना हुए। साथ में भारी पुलिस बल मौजूद है। बिठूर में सुबह से ही सीमाओं पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। घायल पति कृष्ण गोपाल दीक्षित भी घाट पर पहुंचे। अंतिम संस्कार के लिए पुलिसकर्मी खुद हाथ में फूल माला लेकर आए। गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई ।
भाई बोले, अब कौन बांधेगा राखी
घटना के बाद से नेहा का भाई शिवम बार बार अपनी हाथ देख रहा था। रोते हुए शिवम ने कहा कि अब उसको कौन राखी बांधेगा। यह सुन कर पास में खड़ा अंकित भी फफक पड़ा। इसके बाद दोनों भाई आपस में गले लगकर खूब रोए। इस दौरान ग्रामीणों ने उनको सांत्वना दी।
भाजपा राज में अन्याय, अत्याचार चरम पर है। प्रशासन पूरी तरह बेरहम और अमानवीय हो चला है। हर जिले में उत्पीडऩ की घटनाएं हो रही हैं। कानपुर देहात के पीडि़़त परिवार से मिलने जा रहे समाजवादी पार्टी के नेताओं को रोकना सरकार की मंशा को उजागर करता है।
अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, सपागरीबी, बेरोजगारी और महंगाई में पिछड़ेपन से त्रस्त राज्य में अब बुलडोजर राजनीति से निर्दोष गरीबों की जान भी जाने लगी है। यह बहुत दुखद है। सरकार अपना जन विरोधी रवैया बदले।
मायावती, बसपा सुप्रीमोभारतीय जनता पार्टी सरकार के बुलडोजर पर लगा अमानवीयता का चश्मा इंसानियत के लिए खतरा बन चुका है। पीडि़त परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। कानपुर की हृदयविदारक घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।
प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस
आज भी जारी रहा अघोषित आपातकाल
- बीबीसी के दफ्तरों में आयकर सर्वे टीम फिर पहुंची
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) के दिल्ली और मुंबई ऑफिस पर आयकर विभाग का सर्वे आज भी जारी है। आईटी की टीम 2012 से लेकर अब तक के खाते खंगाल रही है। बीबीसी ने अपने सभी ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट को ऑफिस आने को कहा है। मंगलवार को जिन कर्मचारियों के कंप्यूटर नहीं जांचे गए थे, उन्हें भी दफ्तर बुलाया गया है।
कंप्यूटर की जांच के बाद पत्रकारों को अपने काम के लिए जाने दिया जाएगा। आयकर विभाग आज बीबीसी के ब्रॉडकास्ट ऑपरेशन में दखल नहीं देगा। आयकर विभाग ने बीबीसी कर्मचारियों के साथ सहयोग करने को कहा है। आयकर विभाग का सर्वे ख़त्म होने के बाद बीबीसी रिलीज़ जारी करेगा। इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर आयकर विभाग ये सर्वे कर रहा है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी आयकर विभाग बीबीसी की 2012 से अब तक की अकाउंट्स डिटेल्स चेक करेगी। सूत्रों के मुताबिक बीबीसी के अकाउंट्स और इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स को एग्जामिन और एनालिसिस करने में लंबा वक्त लग सकता है।
दुनिया भर में स्वतंत्र प्रेस के महत्व का समर्थन करते हैै : ब्रिटीश विदेश विभाग
भारत में बीबीसी कार्यालयों में आईटी सर्वेक्षण पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हमें भारतीय आयकर अधिकारियों द्वारा दिल्ली में बीबीसी कार्यालयों की तलाशी के बारे में जानकारी है, मैं और अधिक व्यापक रूप से कहूंगा कि हम दुनिया भर में स्वतंत्र प्रेस के महत्व का समर्थन करते हैं। वहीं बीबीसी ने ट्वीट कर बताया,आयकर विभाग की टीम दिल्ली और मुंबई ऑफिस में मौजूद है। हम उन्हें पूरा सहयोग कर रहे हैं,सर्वे का काम अभी भी जारी है। ऑफिस में काम भी शुरू हो गया है।
प्रेस क्लब आफ इंडिया ने की छापे की निंदा
नई दिल्ली। प्रेस क्लब आफ इंडिया ने बीबीसी पर हो रहे आईटी सर्वे की क ड़ी निंदा की है। क्लब के सचिव के अनुसार सरकार की यह कार्रवाई मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला है। क्लब की विज्ञप्ति में कहा गया है सरकार की गलत नीतियों का जो भी विरोध करता है उसके ऊपर इसी तरह के हमले किए जाते हैं। यह कार्रवाई पूरी तरह बीबीसी डाक्यूमेंट्री गुजरात दंगे पर जो बनाई गई हैं उसी से जुड़ी हुई लगती है। हालांकि ये वैन है पर कुछ लोग सोशल मीडिया पर इसे देख रहे थे। क्लब ने कहा कि दुनिया की इतनी बड़ी ब्राडकास्टिंग कंपनी पर छापे की कार्रवाई से भारत की छवि खराब होगी। क्लब ने सरकार से अपील की है इन एजेंसियों की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाए और मीडिया की आजादी को बचाए।