रेखा के सामने कपिल ने अमिताभ बच्चन का किया जिक्र, एक्ट्रेस ने कहा- मुझसे पूछिए एक-एक डायलॉग याद है

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रेखा अगले शनिवार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आने वाली हैं। नेटफ्लिक्स ने इसका पहले ही रिलीज़ कर दिया है। शनिवार को नेटफ्लिक्स ने इस हफ्ते के अंत में गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे का टीज़र साझा किया। टीज़र से पता चला कि रेखा और कपिल शर्मा अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति पर चर्चा करते हैं। वीडियो में कपिल ने केबीसी में हिस्सा लेने का अपना अनुभव साझा किया।

आपको बता दें कि वीडियो में कपिल अपने अनुभव को साझा करते हुए बताते हैं कि वे एक बार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में बच्चन साहब के साथ खेले थे। कपिल ने अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते हुए बताया कि “हम KBC खेल रहे थे और मेरी मां सामने वाली लाइन में बैठी हुई थीं। बच्चन साहब ने मेरी मां से पूछा, ‘देवी जी, क्या खा के पैदा किया?’ मेरी मां ने जवाब दिया…” इससे पहले कपिल कुछ कहते फिर रेखा ने कपिल की मां का जवाब बताया, “दाल-रोटी।” इसके साथ ही रेखा ने कपिल शर्मा की इस मिमिक्री के बाद अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा कि ‘मुझसे पूछिये ना, एक एक डायलॉग याद है।’

ऐसे में कपिल के शो में रेखा का हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है। साथ ही रेखा इस शो के ट्रेलर में रोमांटिक शायरी भी सुनाती नजर आई हैं। यहां रेखा ने शो के दूसरे कलाकारों के साथ भी जमकर मस्ती की है। रेखा पहली बार नेटफ्लिक्स के शो में नजर आएंगी।

 

Related Articles

Back to top button