महिला से टकराने के बाद युवक फॉर्च्यूनर से भिड़े : करण भूषण

  • भाजपा प्रत्याशी ने काफिले की गाड़ी से 2 की मौत पर दी सफाई

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गोंडा। कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने कहा कि उनके काफिले के साथ हुई दुर्घटना, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई, दर्दनाक थी। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख और निवर्तमान सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह ने कहा कि दुर्घटना एक संयोग थी, यह कहते हुए कि युवक एक महिला से टकराने और वाहन के रास्ते में गिरने के बाद काफिले में एक कार की चपेट में आ गए।
करण ने कहा कि मुझे बहराईच में एक कार्यक्रम में जाना था और मैं अपने काफिले के साथ वहां जा रहा था। ये हादसा काफिले की आखिरी कार के साथ हुआ। एक महिला सडक़ के दाईं ओर से सडक़ पार करने की कोशिश कर रही थी और दोनों बच्चे (मृतक) पहले महिला से टकराए और फिर सडक़ के बाईं ओर गिर गए जब मेरी एक कार उनके ऊपर से गुजरी… बच्चे काफी छोटे थे… जब दुर्घटना हुई, मैं पहले ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुका था।

Related Articles

Back to top button