कर्नाटक की जीत, लोकसभा चुनाव में जीत नहीं : थरुर

  • पार्टी में मतभेद का होना सामान्य बात

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उनकी पार्टी के लिए आवश्यक है कि वह आत्मसंतुष्ट नहीं हो क्योंकि मतदाताओं का रुख प्रादेशिक और राष्ट्रीय चुनावों के बीच बदल सकता है। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि इससे कुछ महीने पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली थी।
लोकसभा सदस्य थरूर का कहना है कि कांग्रेस यह मानकर नहीं चल सकती कि जो चीज प्रदेश के चुनाव में काम कर गई वो राष्ट्रीय  चुनाव में भी काम करेगी। थरूर ने कहा कि 2018 में हमने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल की थी, लेकिन फिर लोकसभा चुनाव में इन्हीं राज्यों में हम हार गए। मतदाता कुछ महीनों के भीतर अपना मत बदल सकता है तो यह आवश्यक है कि हमें आत्मसंतुष्ट नहीं हों। कांग्रेस में कुछ नेताओं के बीच टकराव से जुड़े मुद्दे पर थरूर ने कहा कि पार्टी में मतभेद का होना सामान्य बात है। उनका कहना है, ‘‘राजनीति में लोगों का महत्वाकांक्षी होना सामान्य है।

Related Articles

Back to top button