मिथिलांचल के लोगों से धोखा कर रहा केंद्र: पप्पू

  • अवसरवादिता ही राजनेता का काम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दरभंगा। जन अधिकार पार्टी के मुखिया और पूर्व सांसद पप्पू यादव की दरभंगा कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट में पेशी के बाद निकलते हुए कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण पर सरकार भेदभाव कर रही है। उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं कि आम लोगों की परेशानी नहीं हो। इस कारण भिन्न भिन्न कारणों से दरभंगा एम्स के निर्माण में बाधा डाल रही है। बिहार सरकार जो भी भूमि एम्स निर्माण के लिए दे रही है उसमें कोई न कोई अड़ंगा लगा कर रिजेक्ट कर दे रही है। इससे इनकी मंशा का अंदाजा लगा सकते हैं। ये केंद्र की सरकार मिथिलांचल के लोगों से धोखा कर रही है। चाहे जिस प्रकार बने लेकिन एम्स को दरभंगा में ही बनना चाहिए।
पप्पू यादव ने जीतनराम मांझी के महागठबंधन से हटने पर कहा कि नेतागिरी तो कोई अध्यात्म का काम नहीं है। अवसरवादिता ही राजनेता का काम है। अब कोई विचारधारा पर राजनीति चलती ही नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वे तो कहते हैं कि वे हमसे ज्यादा पड़ेे लिखे व्यक्ति हैं। तभी तो उन्हें मुख्यमंत्री भी बनाया गया। लेकिन किसी गठबंधन कोई भी दल रहता है उसकी महत्वकांक्षा रहती है कि सम्मानजनक हिस्सेदारी मिले। जीतनराम मांझी की राजनीति अवसर के हिसाब से है।

Related Articles

Back to top button