करणी सेना की बड़ी चेतावनी, BJP की बढ़ी टेंशन ?

बीजेपी प्रत्याशी पुरूषोत्तम रूपाला के राजपूत समाज को दिए गए बयान को लेकर पूरे देश में विरेध प्रदर्शन शुरू हो गया है... देखिए खास रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेचवर्कः देश में लोकसभा चुनाव को लेकर चारों तरफ हलचल जारी है…. वहीं सभी पार्टियां जनता को साधनें में जुटी हुई है…. और एक दूसरे पर जमकर हमलावर है… इस बीच चार सौ पार के लक्ष्य को लेकर चल रही बीजेपी का समीकरण बिगड़ता दिख रहा है… बता दें कि बीते दिनों बीजेपी प्रत्याशी पुरूषोत्तम रूपाला ने राजपूत समाज की महिलाओं को लेकर एक आपत्तिजनक बयानवाजी कर दी थी… इसके बाद से रूपाला के खिलाफ क्षत्रिय समाज के लोगों ने मोर्चा खोल दिया था… और रूपाला का जमकर विरोध हो रहा था… और उनके उम्मीदवारी को रद्द करने की मांग की जा रही थी… लेकिन बीजेपी को इन सब बातों और राजपूत समाज के गुस्से का कोई भी असर नहीं दिखाई दिया… और बीजेपी ने रूपाला को स्टार प्रचारक की लिस्ट में भी शामिल करके लिस्ट जारी कर दी… जिसके बाद से रूपाला के खिलाफ विद्रोह शुरू हो गया… और जगह-जगह रूपाला के खिलाफ राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया… और पुरूषोत्तम रूपाला का वहिष्कार करने की बात करने लगे… बता दें कि गुजरात से उठा यह तूफान केवल वहीं पर सीमित नहीं रहा… बल्कि पूरे देश में फैल गया है…. और देश में जगह-जगह रूपाला के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी होने लगी… और लोगों ने बीजेपी को वोट देने से वहिस्कार करने का मन बना लिया और इसबार लोकसभा चुनाव में राजपूत समाज के लोगों ने पूरा मन बना लिया है… कि बीजेपी को वोट नहीं देना है…. वहीं गुजरात से उठा विद्रोह पूरे देश में तेजी के साथ फैल चुका है… और हर जगह रूपाला के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी हो रही है…

पुरूषोत्तम रूपाला के खिलाफ बगावत

वहीं यह सब उस समय हुआ है… जब पहले चरण की वोटिंग में महज तीन दिन का समय बचा है… बता दें कि बीजेपी प्रत्य़ाशी पुरूषोत्तम रूपाला के खिलाफ जारी जनता की बगावत को देखते हुए बीजेपी को हार का डर सताने लगा है… वहीं उनकी बयानबाजी का इतना असर देखने को मिला है… कि राजस्थान में भी रूपाला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है… वहीं अब इस मामले में करणी सेना की एंट्री हो गई है…. और करणी सेना ने राजस्थान से बीजेपी को खुला चैलेंज दिया है… कि अगर बीजेपी ने रूपाला की उम्मीदवारी नहीं खत्म करता है तो करणी सेना पूरे देश में बहुत बड़ा आंदोलन करेगी….

पहले चरण के मतदान से पहले बीजेपी के लिए बड़ी मुसीबत

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज तीन दिन बाकी है…. औऱ मतदाताओं को रिझाने के लिए बीजेपी ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया….  वहीं चुनाव से ठीक बीजेपी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है… बता दें कि राजपूत समाज को बीजेपी का सबसे बड़ा वोटर माना जाता है…. हालांकि राजपूत समाज अब बीजेपी के विरोध में उतर आया है…. और बीजेपी को वोट देने से साफ मना कर दिया है…. और राजपूत समाज के लोगों ने कसम खाई है कि इस बार बीजेपी को वोट नहीं देना है…. जिसको लेकर करणी सेना ने दावा किया है कि मेवाड़ वागड़ के चौदह लाख से ज्यादा वोटर चुनाव में नोटा दबाने के लिए तैयार है…. करणी सेना ने बीजेपी को उन्नीस अप्रैल तक का टाइम दिया है…. इसी को लेकर करणी सेना ने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के संसदीय क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन भी किया…. अगर बीजेपी उन्नीस अप्रैल तक पुरूषोत्तम रूपाला की उम्मीदवारी को खत्म नहीं करती है…. तो इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा और बीजेपी की बड़ी हार होगी… और बीजेपी के सभी मनसूबे पर पानी फिर जाएगा….

युवा जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत ने सौंपा ज्ञापन

आपको बता दें कि उदयपुर से श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत ने कहा कि बीजेपी के गुजरात राजकोट से प्रत्याशी पुरुषोत्तम रुपाला के विरोध में मावली उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया…. इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे… इससे पहले मावली चौराहे पर रूपाला का जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया… और भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी देते हुए चुंडावत ने कहा कि अगर पार्टी ने सही फैसला नहीं लिया…. तो पुरुषोत्तम रुपाला को लेकर पूरे मेवाड़ सहित राजस्थान… और पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी का बहिष्कार किया जाएगा…. और उन्होंने कहा कि चुनाव में वोट की चोट दिखाकर उन्हें सबक सिखाया जाएगा…. बीजेपी इस बात का भी ध्यान रखे कि चित्तौड़, उदयपुर लोकसभा सीट पर बड़ी संख्या में राजपूत मतदाता हैं…. जो इस तरह की बयानवाजी को बर्दाश्त नहीं करेगा…

मेवाड़ वागड़ में चार सीटों पर राजपूत समाज का दबदबा

आपको बता दें कि राजस्थान के मेवाड़ वागड़ में चार सीटों पर राजपूत समाज का दबदबा है… चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद और बांसवाड़ा लोकसभा सीट है…. यहां बांसवाड़ा को छोड़े तो शेष तीनों सीटों पर राजपूत समाज का दबदबा है…. और चारों सीटों पर 13 लाख से ज्यादा राजपूत वोटर हैं…. जिसको देखते हुए राजस्थान में भी बीजेपी को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है… बता दें कि बीजेपी के खिलाफ अभी तक किसानों का प्रदर्शन नहीं खत्म हुआ है… और किसान आज भी सड़को पर है… वहीं चुनाव के पहले चरण के ऐन वक्त पर राजपूत समाज और करणी सेना की चेतावनी से बीजेपी की मुश्किले बढ़ गई है… और इसका बहुत बड़ा असर होने जा रहा है… बीजेपी पहले से भी विपक्ष के निशाने पर है… और विपक्ष बीजेपी को इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर पहले से हमलावर है… इस बीच राजपूत समाज का आक्रोश बीजेपी की लुटिया डुबाने का काम करेगा… और इस बार बीजेपी की बड़ी हार होना सुनिश्चित है… बता दें कि गुजरात से उठा विद्रोह धीरे-धीरे पूरे देश में सुनामी की तरह फैल चुका है…. और राजपूत समाज के द्वारा बीजेपी प्रत्यासी पुरूणोत्तम रूपाला का जमकर विरोध हो रहा है….

करणी सेना ने खोला मोर्चा

जिसको लेकर करणी सेना के अर्जुन सिंह चुंडावत ने बताया कि उदयपुर में तीन लाख, चितौड़गढ़ में चार लाख, राजसमंद ने पांच लाख… और बांसवाड़ा लोकसभा में दो लाख से ज्यादा वोटर्स हैं… कुल चौदह लाख से ज्यादा वोटर्स है… और उन्होंने कहा कि पुरूषोत्तम रूपाला के बयान को लेकर पूरा राजपूत समाज विरोध में हैं…. वहीं बीजेपी को चेतावनी देते हुए अर्जुन सिंह चुंडावत ने कहा कि सोलह अप्रैल को नामांकन की अंतिम तारीख है…. जबकि उन्नीस अप्रैल को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है…. ऐसे में बीजेपी के पास उन्नीस अप्रैल तक का समय है…. और उन्होंने कहा कि अगर रूपाला का टिकट नहीं काटा गया तो वह विरोध के लिए मैदान में होंगे… और चुनाव में नोटा दबाएंगे….

पुरूषोत्तम रूपाला का जमकर हो रहा विरोध

आपको बात दें कि पुरूषोत्तम रूपाला के राजपूत समाज पर की गई बयानबाजी का असर देश के कोने-कोने में व्याप्त है… और राजपूत समाज के लोग बीजेपी का जमकर विरोध कर रहे है… और रूपाला की उम्मीदवारी खत्म करने की मांग कर रहे है… ऐसे में बीजेपी ने अगर रूपाला को बैठाया नहीं तो इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा और बीजेपी की राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में पूरी तरह से सफाया निश्चित है… बता दें कि बीजेपी अपनी जीत को लेकर इतनी मदहोश है कि उसको जनता के दर्द का कुछ मतलब ही नहीं है… वहीं बीजेपी के इस तानाशाही की जनता मुहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है… देश में बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है…. और चारों करफ भ्रष्टाचार व्याप्त है… जिसको लेकर जनता काफी परेशान है… वहीं अपनी ताजपोशी के लिए बादशाह विल्कुल उतावले है… और इतने कॉन्फिडेंट है कि मेरी ताजपोशी पर किसी भी प्रकार का कोई दिक्तत नहीं होगी… जिसको देकते हुए किसानों, राजपूतों समेत तमाम लोगों ने मन बना लिया है… और इस बार देश से बीजेपी का सफाया करने के लिए पूरा मन बना लिया है…

बीजेपी के बुरे दिन शुरू

वहीं बीजेपी के साथ कहीं ऐसा न हो जाए कि बीजेपी पहले की तरह विलुप्त हो जाए… और जनता बीजेपी को नाम तक भूल जाए.,… और पीएम मोदी की तानाशाही का अंत हो जाए… पीएम मोदी को देश की जनता से कोई मतलब नहीं है… वो भरे मंच से इतने विस्वास के साथ बोलते दिख रहे है…कि सपथ लेनें के बाद काम की झड़ी लगा देंगे… और जनता के लिए कभी भी मंच पर बोलते नहीं दिखे… न कभी भी किसी मंच से बेरोजगारी, महंगाई की पीएम मोदी ने बात की है…. जनता बढ़ती महंगाई से खासा परेशान है… इस बीच पीएम मोदी की तानाशाही का असर उनके उम्मीदवारों पर देखने को मिल रहा है… और भी बिना कुछ सोचें समझे किसी भी समुदाय पर टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे है… और हमेशा किसी न किसी समुदाय को टारगेट करते नजर आ रहै… और देश की राजनीति को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे है… और देश को बीजेपी ने धर्म के नाम पर बांटने का काम किया है… जिसको लेकर देश की जनता में आक्रोश व्याप्त है….

पुरूषोत्तम रूपाला के खिलाफ लोगों में आक्रोश

वहीं राजस्थान में भी पुरूषोत्तम रूपाला को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है… और करणी सेना ने बीजेपी को चेतावनी दे दी है… वहीं बीजेपी इस चेतावनी का क्या निर्णय लेती है… और बीजेपी पुरूषोत्तम रूपाला को चुनावी मैदान से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करती है… यह तो आने वाला समय तय करेगा…

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button