करूर रैली हादसा: विजय ने मृतकों के परिजन को 20 लाख रूपए,घायलों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की

साउथ सुपरस्टार विजय की हालिया रैली में दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ की वजह से भारी नुकसान हुआ है. मामले में अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः साउथ सुपरस्टार विजय की हालिया रैली में दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ की वजह से भारी नुकसान हुआ है. मामले में अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इस घटना के बाद से ही देशभर में दुख का माहौल है और लोग मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. घटना पर साउथ स्टार विजय का रिएक्शन पहले ही आ चुका है. अब एक्टर ने एक बार फिर से लंबी पोस्ट लिखी है और मृतकों को फाइनेंशियल सपोर्ट देने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा है कि इस घटना के बाद से उनका मन बहुत मायूस हो गया है.

विजय ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- कल जो कुछ भी करूर में हुआ उसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था. ये मेरी कल्पना से परे है. मैं इस घटना से सदमे में हूं. जो दुखद घटना कल हुई है इसके बारे में कुछ भी कहने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मेरी आंखें आसुओं से भर आई हैं. जिन-जिन लोगों से भी मैं मिला उनका चेहरा मेरी आंखों के सामने आ रहा है. जो भी फैंस मेरे वेलविशर्स हैं उनकी इस हालत के बारे में सोचकर मेरा दिल बेचैन हुआ जा रहा है.

मृतकों को मिलेंगे 20-20 लाख
मेरे प्यारे साथियों, जिन लोगों ने भी इस घटना के दौरान अपनों को खोया है और नुकसान झेला है उनके प्रति मेरे मन में गहरी संवेदना है. इस अथाह पीड़ा में मैं आप सभी लोगों के साथ हूं. चाहें जितनी भी संवेदनाएं दे दी जाएं लेकिन ये एक ऐसा दुख है जिसकी भरपाई कभी भी नहीं की जा सकती है. ऐसे में आप सभी फैंस के परिवार का हिस्सा होने के वास्ते मैं मृतकों को 20-20 लाख रुपए और भगदड़ में घायल हुए लोगों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान करता हूं. मैं मानता हूं कि ये अमाउंट बहुत कम है और लोगों की पीड़ा के मुकाबले कुछ भी नहीं है लेकिन ये मेरा फर्ज है कि जिन लोगों को भी इस रैली में नुकसान हुआ है उन्हें मैं अपनी ओर से मदद करने का हरसंभव प्रयास करूं.

भगवान से विजय ने मांगी दुआएं
अंत में विजय थलपति ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भगदड़ में जख्मी हुए जिन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है वे जल्द रिकवर करें और स्वस्थ होकर अपने घर लौट जाएं. एक्टर की बात करें तो वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा हैं और अपने करियर में अबतक वे 10 से ज्यादा ब्लॉकबस्टर दे चुके हैं. साउथ में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. तमिलनाडु के करूर में चल रही हालिया रैली में भी एक्टर को सपोर्ट करने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे जहां ये दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया.

Related Articles

Back to top button