Katrina Kaif के बेटे की पहली तस्वीर वायरल, लोगों ने रंग पर किया ट्रोल। Deepika की बेटी से तुलना !
बॉलीवुड की बार्बी डॉल और एक्ट्रेस कटरीना कैफ हाल ही में मां बनी हैं। नवंबर के महीने में 7 तारीख को कौशल परिवार में नन्हा-मुन्ना आया है। शादी की चौथी सालगिरह से एक महीने पहले ही #VicKat की जोड़ी दो से तीन हो गई है और इस कपल ने अपने घर में एक लिटिल बॉय का वेलकम किया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड की बार्बी डॉल और एक्ट्रेस कटरीना कैफ हाल ही में मां बनी हैं। नवंबर के महीने में 7 तारीख को कौशल परिवार में नन्हा-मुन्ना आया है। शादी की चौथी सालगिरह से एक महीने पहले ही #VicKat की जोड़ी दो से तीन हो गई है और इस कपल ने अपने घर में एक लिटिल बॉय का वेलकम किया है।
42 साल की उम्र में मां बनीं कटरीना ‘चिल्ड्रेंस डे’ के मौके पर ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटी हैं। वहीं हाल ही में, कटरीना के ससुर शाम कौशल ने पहली बार दादा बनने और घर में छोटे बच्चे के आने की ख़ुशी में एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर साझा किया था। तो अब, इन सबके बीच, कटरीना कैफ और विक्की कौशल के न्यू बोर्न बेबी की पहली फोटो भी इंटरनेट की दुनिया में सामने आई है। जिसमें पहली बार #Vickat के बेटे का चेहरा दुनिया को देखने को मिला है।
जी हां, सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वायरल हुई हैं..जिनमें जमाने के आगे विक्की-कटरीना के बेटे की झलक दिखाई दी है। पहली तस्वीर ये है..जिसमें न्यूली मॉम बनीं कटरीना अपने पति विक्की और सास वीणा कौशल के साथ घर में बैठी हुई नजर आ रही हैं। फोटो में कटरीना बेज कलर का फ्लोरल प्रिंटेड सूट पहने हुए हैं। उनके बाल खुले हुए हैं। वहीं, विक़्क़ी शर्ट-जींस में हैं। तो, कैट की सास वीणा अपनी गोद में पोते को लिए हुए दिखाई दे रही है। तस्वीर में सभी हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
तो, इसी फोटो में कटरीना-विक्की के बेटे की झलक भी दिख रही है। वहीं, जो दूसरी फोटो है..उसमें, कटरीना और उनकी सास दिख रही हैं..और, उन्होंने यहां भी बेबी को गोद में लिया हुआ है। जैसे ही, ये फोटोज इंटरनेट पर सामने आईं..तो, ये धड्ड्ले से वायरल भी होने लगीं। लोगों ने इनपर अपने-अपने रिएक्शंस देने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी। हालांकि, नेटिजंस का एक खेमा ऐसा भी रहा..जिसने विक्की-कैट के नन्हें-मुन्ने को ट्रोलिंग का शिकार भी बना दिया।(कमेंट्स)
एक शख्स ने कहा- क्यूट तो है, लेकिन रंग थोड़ा..!
एक यूजर ने लिखा- दीपिका की बेटी से कम सुंदर है ये।
एक दूसरे यूजर ने कहा- कटरीना पर कम विक्की पर ज्यादा गया है बेबी। इस तरह से लोगों ने अपने-अपने रिएक्शंस इन फोटोज को देखकर जाहिर किये हैं। तो, हम आपको यहां ये भी बता दें कि, जो तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल की जा रही हैं, वो सरासर नकली हैं। जी हां, कटरीना-विक्की की अपने बेबी बॉय के साथ सामने आई ये फोटोज ‘AI’ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाई गई हैं। और, ये रियल नहीं है।
लेकिन, फिर भी इंटरनेट की दुनिया में कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं..जिन्होंने कपल के न्यूबोर्न बेटे की तस्वीर सामने आते ही उसे ट्रोल कर दिया। जो बच्चा अभी ठीक से 15 दिन का भी नहीं हुआ..लोगों ने उसे भी रंग-भेद का शिकार बना डाला..वो भी रियल नहीं, बल्कि फेक पिक्चर्स पर। अब, इन लोगों की मानसिकता का तो क्या कहना? लेकिन, इस तरह के रिएक्शंस का सपोर्ट 4pmbollywood बिलकुल नहीं करता है..और, ना ही इस तरह AI से गलत फोटो बनाने का।
बात, यहां कटरीना कैफ और विक्की कौशल की करें तो, 7 नवंबर की सुबह मुंबई के HN Reliance Foundation Hospital में कटरीना ने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। इस गुड न्यूज़ को कटरीना और विक्की ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट के जरिये शेयर किया था।
वहीं, कौशल परिवार में इन खुशियों के बीच एक बहस और छिड़ गई थी कि कटरीना ने IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) की मदद से बच्चे को जन्म दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि, वो 40 की उम्र के बाद मां बनी हैं..और, इस उम्र में नेचुरली कंसीव करना थोड़ा मुश्किल होता है..और फिर, हाई-रिस्क प्रेगनेंसी होती है। जिसके चलते ही कटरीना के IVF से मां बनने का दावा लोगों ने किया था। हालांकि, इसपर कटरीना-विक्की की ओर से कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया।
आपको बता दें कि, कटरीना-विक्की ने साल 2021 में राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शाही शादी की थी। वहीं, विक्की कौशल और कटरीना कैफ की लव-स्टोरी हमेशा से फैंस के लिए एक खूबसूरत मिस्ट्री रही है। तो, विक्की खुद उस पहली मुलाकात का मजेदार किस्सा शेयर कर चुके हैं, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। आखिर, यह मुलाकात किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। जहां स्टेज, रोशनी, म्यूजिक और थोड़ी-सी हंसी-मजाक ने दोनों को एक-दूसरे के करीब ला दिया। विक्की के मुताबिक, एक अवॉर्ड शो की एक छोटी-सी बातचीत ने धीरे-धीरे एक खूबसूरत रिश्ता बनने की नींव रख दी।
विक्की ने रिवील किया था कि, वो अवॉर्ड शो होस्ट कर रहे थे और कटरीना स्पेशल गेस्ट थीं। स्टेज पर दोनों ने साथ में ‘चिकनी चमेली’ पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। इसके बाद बैकस्टेज सुनील ग्रोवर ने दोनों का इंट्रोडक्शन कराया, क्योंकि वो पहले कैटरीना के साथ काम कर चुके थे। पहली बार ‘नमस्ते’ कहते ही दोनों आराम से बातचीत करने लगे और देखते ही देखते माहौल इतना हल्का हो गया कि दोनों एक-दूसरे के साथ काफी सहज महसूस करने लगे। मुलाकात के कुछ ही मिनटों में कटरीना ने उन्हें अवॉर्ड शो होस्ट करने के टिप्स देने शुरू कर दिए। जबकि शो का लगभग पूरा हिस्सा वो पहले ही होस्ट कर चुके थे और अब सिर्फ ‘गुड नाइट’ कहना बाकी था। लेकिन कटरीना ने इतनी दिलचस्पी से उन्हें गाइड किया कि जैसे वो अभी पूरी होस्टिंग शुरू करने वाले हों।
तो अब, शादी करने के करीब साढ़े तीन साल बाद उनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजी। कटरीना और विक्की दोनों ही बॉलीवुड के पावर कपल हैं। एक बॉक्स ऑफिस पर राज करता है, तो दूसरी ब्युटी की दुनिया पर अपने कदम बढ़ा रही हैं। इनकी कुल संपत्ति लगभग 265 करोड़ रुपये बताई जाती है। बात, कटरीना कैफ की करें तो, उनका जन्म हांगकांग में हुआ था। उनके पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन है और मां सुजैन एक ब्रिटिश वकील और सोशल वर्कर हैं। कटरीना सात भाई-बहन हैं- तीन बड़ी बहनें, तीन छोटी बहनें, और एक बड़ा भाई। जब कटरीना बहुत छोटी थीं, तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। उनकी मां ने उन्हें और उनके भाई-बहनों को पाला और पढ़ाया।
तो, कटरीना ने 14 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी। फिर, लंदन में एक फैशन शो के दौरान, प्रोड्यूसर कैजाद गुस्ताद ने उन्हें फिल्म ‘बूम’ (2003) में कास्ट किया। हालांकि फिल्म इतनी सक्सेस नहीं रही लेकिन कटरीना की खूबसूरती ने सबका ध्यान खींच लिया था। फिर, कटरीना ने रोमांटिक कॉमेडी ‘मैंने प्यार क्यों किया’ (2005) और ‘नमस्ते लंदन’ (2007) के साथ बॉलीवुड में सक्सेस पाना शुरू कर दिया। आज कटरीना ने बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। कटरीना दो दशक के करियर के बाद भी अपनी कमाल की खूबसूरती और दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। उनके चेहरे की चमक और मुस्कान आज भी वैसी ही है।
दूसरी तरफ, उनके पति विक्की कौशल बॉलीवुड के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर हैं और स्टंट कोऑर्डिनेटर शाम कौशल के बेटे हैं। मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई करने वाले विक्की की इच्छा फिल्मों में आने की थी। इसी चाहत की वजह से उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख किया। विक्की ने शुरुआत में ‘लव शव ते चिकन खुराना’ और ‘बॉम्बे वेलवेट’ जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल्स किए। लेकिन, असली पहचान उन्हें फिल्म ‘मसान’ ने दी। इस फिल्म में विक्की ने बनारस के लड़के की भूमिका निभाई थी। पहली ही फिल्म के लिए विक्की को ”इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स” के तहत ”बेस्ट मेल डेब्यू” के अवार्ड से नवाजा गया।
इसके बाद, साल 2018 में उन्होंने मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ में आलिया भट्ट के अपोजिट काम किया। इसी साल वो रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ में उनके खास दोस्त की भूमिका में नजर आए। वहीं, फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ विक्की के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म बनी। इस मूवी के लिए विक्की कौशल को ‘नेशनल अवार्ड’ से भी नवाजा गया था।


