64वां जन्मदिन मना रही कविता कृष्णामूर्ति, ‘पद्म श्री’ से भी हैं सम्मानित

Kavita Krishnamurthy, celebrating 64th birthday, is also honored with 'Padma Shri'

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। मशहुर सिंगर कविता कृष्णामूर्ति आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं, उनका जन्म 25 जनवरी 1958 को नई दिल्ली में हुआ था। कविता ने कम उम्र में ही रवींद्र संगीत सीख लिया था। जिसके कुछ समय बाद उन्होंने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत में ट्रेनिंग लिया, कविता कृष्णामूर्ति ने पहला गाना साल 1976 में आई फिल्म ‘कादंबरी’ के लिए ‘आएगा आनेवाला’ को रिकॉर्ड किया था।

बता दें कि कविता कृष्णामूर्ति ने कई भाषाओं में हजारों गाने गाए हैं, कविता कृष्णमूर्ति ने फिल्म ‘1942 ए लव स्टोरी’ के एक खूबसूरत गाने ‘प्यार हुआ चुपके से’ को गाकर मशहूर हुई थीं, जिसे आरडी बर्मन ने कंपोस किया था। इसके बाद उन्होंने लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, बप्पी लहरी, एआर रहमान, अनु मलिक, जतिन-ललित, साधना सरगम, सोनू निगम, शान, उदित नारायण जैसे बड़े संगीत के जानकारों के साथ भी काम किया है।

सिंगर कविता कृष्णामूर्ति ने बॉलीवुड के लिए कई यादगार गाने गाए हैंमीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे अपनी शानदार गायिकी की वजह से 4 बार फिल्मफेयर का बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड जीत चुकी हैं। उन्हें 2005 में भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म श्री’ से सम्मानित भी किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button