केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसा: खराब मौसम बना कारण, इतने लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
सीएम धामी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वह तकनीकी विशेषज्ञों की एक समिति का गठन करे. यह समिति हेली संचालन के सभी तकनीकी और सुरक्षा पहलुओं की गहन समीक्षा करेगी और उसके बाद एसओपी तैयार करेगी.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः केदारनाथ में हाल ही में हुए हेलीकॅाप्टर क्रैश ने चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे के तुरंत बाद उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए चारधाम यात्रा के लिए हेलीकाप्टर सेवाओं पर अस्थायी रोक लगा दी है। राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, यह रोक अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि जब तक पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती, तब तक हेलीकॅाप्टर सेवाएं शुरू न की जाएं।
उत्तराखंड सरकार ने जारी किए निर्देश
उत्तराखंड राज्य में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य में हेली सेवाओं के संचालन के लिए एक सख्त एसओपी तैयार की जाए, जिसमें उड़ान से पहले हेलीकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की पूरी जांच और मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य किया जाए.
तकनीकी विशेषज्ञों की समिति का गठन
सीएम धामी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वह तकनीकी विशेषज्ञों की एक समिति का गठन करे. यह समिति हेली संचालन के सभी तकनीकी और सुरक्षा पहलुओं की गहन समीक्षा करेगी और उसके बाद एसओपी तैयार करेगी. उन्होंने कहा कि यह समिति यह भी सुनिश्चित करेगी कि हेली सेवाओं का संचालन पूरी तरह सुरक्षित, पारदर्शी और निर्धारित मानकों के अनुसार हो. यह समिति पूर्व में हुई हेली दुर्घटनाओं की भी गहन जांच करेगी. उन्होंने कहा कि इन दुर्घटनाओं के पीछे अगर किसी व्यक्ति,संस्था की लापरवाही सामने आई तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी.
चार धाम यात्रा पर लगाई रोक
यूकाडा और डीजीसीए ने केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद एक बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने चार धाम यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवा पर रोक लगा दी है. यह रोक अगले आदेश आने तक लगाई गई है.



