दिल्ली चुनाव को लेकर AAP का मेनिफेस्टो जारी, केजरीवाल ने किया 15 गारंटी का ऐलान
4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। तमाम राजनितिक दल के नेता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के लिए आज (27 जनवरी) घोषणा पत्र जारी कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने इस घोषणा पत्र में रोजगार, महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना और पानी के गलत बिल सुधार की गारंटी शामिल हैं। पार्टी ने 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने और बुजुर्गों के मुफ्त इलाज का भी वादा किया है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि केजरीवाल की पक्की गारंटी होती है। भाजपा की घोषणाएं जुमला होती है। आपको बता दें कि केजरीवाल ने 15 गारंटी जारी की है। इसे ‘केजरीवाल की गारंटी’ कहा गया है। पहली गारंटी रोजगार की है। दूसरी गारंटी महिला सम्मान योजना है। महिलाओं को 2100 रुपये महीने दिया जाएगा। तीसरी गारंटी संजीवनी योजना है। इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के इलाज की गारंटी। चौथी गारंटी है पानी के गलत बिलों में सुधार की गारंटी। गलत बिलों को भरने की जरूरत नहीं होगी सभी बिल माफ हो जाएंगे।
केजरीवाल ने जारी की 15 गारंटी
- दिल्ली में नए राशन कार्ड बनाएंगे।
- हर घर में 24 घंटे साफ पानी।
- रोजगार की गारंटी-युवाओं को कैसे रोजगार मिले इसकी प्लानिंग की जाएगी।
- महिला सम्मान योजना हर महिला को 2100 रुपये बैंक अकाउंट में।
- संजीवनी योजना- 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को फ्री इलाज।
- पानी के बिल माफ जो बिल भेजे गए हैं वो भरने की जरूरत नहीं।
- यमुना साफ करेंगे- हमारे पास फंड और पूरा प्लान है।
- दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन लेवल का बनाएंगे।
- पुजारी और ग्रंथियों हर महीने 18-18 हजार रुपये।
- किराएदारों को भी फ्री बिजली-पानी की सुविधा मिलेगी।
- RWA को प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए पैसे दिए जाएंगे।
- जहां भी सीवर ब्लॉक है उसको 15 दिनों में साफ कर देंगे और पुराने सीवर को साल डेढ़ साल में बदल देंगे।
- डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना- दलित बच्चों को विदेश की यूनिवर्सिटी में एडमिशन पर सारा खर्त दिल्ली सरकार का।
- ऑटो-टैक्सी-ई-रिक्शा वालों की बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये, बच्चों को फ्री कोचिंग और इंश्योरेंस का लाभ।
- कॉलेज छात्रों को फ्री बस की सुविधा और दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी छूट मिलेगी।
महत्वपूर्ण बिंदु
- अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को चुनाव के लिए पार्टी का मैनिफेस्टो यानी घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
- दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी।
- वहीं, 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।