केशव ने फिर दिखाई तल्खी, गरमाई सियासत
बोले- चुनाव सरकार नहीं पार्टी लड़ती और जीतती है
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश भाजपा के ओबीसी मोर्चा की कार्यसमिति में ‘सरकार से बड़ा संगठन’ के बयान से उठी सियासी उठापठक के थमने की चर्चा के बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक बयान ने फिर से सियासी माहौल गरमा दिया है।
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा, कोई चुनाव सरकार नहीं पार्टी लड़ती और जीतती है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के कई नेताओं को यह अहसास तक नहीं था कि उन्हें सीएम बना दिया जाएगा। यूपी के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हुए नुकसान की चर्चा करते हुए कहा कि जब हम सरकार में नहीं थे, तब हम जीते, लेकिन जब सरकार आ गई तो हम अति आत्मविश्वास में चुनाव हार गए। वर्ष 2014 में न तो केंद्र में हमारी सरकार थी और न ही 2017 में यूपी में। फिर भी पार्टी को जीत मिली और सरकार बनी। उन्होंने ओबीसी नेताओं को सचेत करते हुए उनको लेकर मीडिया में जो खबरें आ रही उससे कभी भी प्रभावित नहीं होना है। हमें अभी से 2027 की जोरदार तैयारी शुरू कर देनी है।
अखिलेश व सपा के पतन की शुरुआत: केशव प्रसाद मौर्य
केशव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला। कहा कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके अखिलेश योजनाबद्ध तरीके से पिछड़ों व दलितों को धोखा देकर के अपने पतन की शुरुआत कर ली है। वहीं, माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर कहा कि इस फैसले से अखिलेश की असलियत सामने आ गई है। यूपी में माफिया, अपराधियों व भ्रष्टाचारियों का अगर कोई सरगना है तो वे अखिलेश यादव एंड कंपनी है।
सरकार से संगठन बड़ा होता है : बृजभूषण शरण सिंह
भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। वह प्रदेश सरकार को लेकर कुछ भी बोलने से कतराते रहे। डिप्टी सीएम बनने के सवाल पर इतना जरूर कहा कि अब भाजपा मुझे कोई अवसर नहीं देगी। मैं मुंगेरीलाल के सपने नहीं देखता हूं। इस समय आराम की जिंदगी जी रहा हूं। सपा मुखिया अखिलेश यादव को नसीहत दी कि उन्हें भाजपा के बारे में भविष्यवाणी करने से बचना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर फिर निशाना साधा। कहा कि वह विपक्ष की भूमिका भी सही ढंग से नहीं निभा पा रहे हैं। सीएम योगी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर सवाल पर बृजभूषण कुछ बोले तो नहीं, लेकिन कहा कि यह किसी के पक्ष में नहीं है। सरकार से संगठन बड़ा होता है।