गांवों में खेले को बढ़ावा देने के लिए बनेंगे 5000 मैदान : केशव मौर्य

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि गांवों में इस वर्ष 5000 खेल के मैदानों का निर्माण कराए जाने की रूपरेखा तैयार की गई है, इससे जहां खेल प्रतिभाएं निखरेंगी, वहीं मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार भी प्राप्त होगा। केशव मौर्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत खेल के मैदान बनेंगे। इसे मनरेगा पार्क के रूप में विकसित कराया जाएगा। यह खेल के मैदान ग्रामीण खेल प्रतिभाओं की प्रतिभा को उभारने व निखारने में सहायक बनेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग की ओर से इस प्रकार की कार्य योजना बनाई गई है। इसके पहले भी ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 11000 खेल के मैदानों का निर्माण कराया जा चुका है और अब लगभग 5000 खेल के मैदानों का निर्माण कराए जाने हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा व इको सिस्टम के संचालन को दुरुस्त रखने के लिए मनरेगा व उद्यान विभाग के मध्य समन्वय बनाते हुए किसानों की भूमि पर फलदार पौधों का रोपण, फूलों की खेती, नर्सरी की स्थापना संबंधी कार्य कराए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिगत जल सुधार व जल संरक्षण के लिए मनरेगा के तहत चेक डैम निर्माण, तालाब निर्माण व पुनरुद्धार सहित सिंचाई संबंधी कार्य भी कराए जाएंगे। मनरेगा के तहत गांव में कैटल शेड व हाईटेक नर्सरी बनाने की कार्ययोजना बनाई गई है। नदियों के किनारे पौधारोपण, उनके किनारे पडऩे वाले तालाबों का पुनरुद्धार और वहां यदि कोई नाला जा रहा है तो उसकी सफाई आदि के कार्य भी कराए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button