KGF स्टार यश ने फिल्म ‘टॉक्सिक’ का धमाकेदार टीजर किया रिलीज

4PM न्यूज नेटवर्क: रॉकिंग स्टार यश आज (8 जनवरी) को 39 साल के हो गए हैं, इस मौके पर KGF स्टार यश ने अपने फैंस को मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ का धमाकेदार टीजर रिलीज किया है। उन्होंने ‘बर्थडे पीक’ जारी किया है जो फैंस के लिए एक ट्रीट साबित हुआ है। इसे देखने के बाद एक्टर के फैंस काफी उत्साहित हैं। इसमें यश का लुक देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि यश ने अपने 39वें जन्मदिन के अवसर पर अपने प्रशंसकों को ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोनअप्स’ से अपना पहला लुक दिखाया। 59 सेकंड की क्लिप में सिगार पीते हुए यश को सफेद सूट और फेडोरा पहने हुए ‘पैराइसो’ नामक एक पॉश नाइट क्लब में जाते हुए देखा जा सकता है। ‘मूथॉन’ और ‘लायर्स डाइस’ के लिए मशहूर गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित टॉक्सिक का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस ने मिलकर किया है।

रॉकिंग स्टार यश शेयर किया ‘बर्थडे पीक’

एक्टर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट पर ‘टॉक्सिक: बर्थडे पीक’ शेयर किया। उन्होंने वीडियो के लिंक के साथ लिखा, ‘अनलीशड!!’ इसके साथ ही यश का फिल्म टॉक्सिक से फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। बीते 17 साल से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव यश को साल 2018 में मास एक्शन ड्रामा फिल्म केजीएफ से पहचान मिली थी। बता दें कि KGF 2 भारत की 5 सबसे कमाऊ फिल्मों में शामिल है। KGF 2 के बाद से रॉकिंग स्टार यश किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। इस खास मौके पर यश अपने फैंस को रिझाने से नहीं चूके हैं। उन्होंने अपने फैंस को आज सरप्राइज दिया है।

आपको बता दें कि ‘टॉक्सिक- ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ एक ऐसी कहानी है जो परंपराओं को तोड़ती है और हमारे भीतर की हलचल को जगाने का वादा करती है। मेकर्स ने इसे जारी करते हुए बताया कि ‘हम अपनी फिल्म की पहली झलक पेश कर रहे हैं, हम यश का भी जश्न मना रहे हैं – एक ऐसा इंसान जिसे देश उसके विजन और स्वैग के लिए सराहता है। हमने उनकी प्रतिभा को करीब से देखा है और जो लोग उन्हें जानते हैं या उनके सफर को फॉलो करते हैं, उनके लिए उनका तरीका उतना ही रहस्यमय है जितना कि वह सटीक है।’

महत्वपूर्ण बिंदु

  • इस बीच निर्माताओं ने अभी तक टॉक्सिक की रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की है।
  • टॉक्सिक के अलावा, यश के पास रणबीर कपूर और साई पल्लवी-स्टारर रामायण सहित पाइपलाइन में कुछ अन्य प्रोजेक्ट भी हैं।
  • वह कृति खरबंदा के साथ ‘गुगली 2’ में भी अभिनय करेंगे, उनके पास त्रिप्ति डिमरी के साथ एक ‘अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट’ भी है।

Related Articles

Back to top button