पूर्व सांसदों और विधायकों की मदद से फिर लहराएंगे परचम : खाबरी

  • कांग्रेस की लोकसभा चुनाव में मैदान में उतारने की तैयारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश में वापसी के लिए मेहनत कर रही है। इसके लिए यहां पर पार्टी नया प्रयोग करती रहती है। इसबार सभी पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों और अन्य वरिष्ठ नेताओं को पार्टी कार्यालय बुलाया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के अनुभव के आधार पर संगठन को सक्रिय कर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराया जाएगा। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी व नकुल दुबे ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के अनुभव से संगठन को ताकत मिलेगी।
इस दौरान पूर्व सांसद जफर अली नकवी, कमल किशोर, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, भगवती प्रसाद चौधरी आदि मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी राय के आधार पर सियासी रणनीति तैयार की गई। वरिष्ठ नेताओं ने भी विधानसभा क्षेत्रवार सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन दिया है। तय किया गया कि हर विभाग और प्रकोष्ठ से एक-एक व्यक्ति को लेकर बूथ कमेटी बनाई जाएगी। हर बूथ कमेटी में 25 सक्रिय कार्यकर्ताओं रहेंगे।

Related Articles

Back to top button