लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, पार्टी नेताओं के साथ खरगे ने की बैठक

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को छह पूर्वोत्तर राज्यों के पार्टी नेताओं से मुलाकात की और 2024 के लोकसभा चुनावों की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम राज्यों के नेताओं ने भी मणिपुर में बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की। मई की शुरुआत से ही मणिपुर में विशेषकर कुकी जनजाति और मैतेई समुदायों के बीच हिंसक झड़पें देखी जा रही हैं।
कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, सिक्किम, त्रिपुरा और नागालैंड के एआईसीसी प्रभारी अजॉय कुमार और मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह यहां एआईसीसी मुख्यालय में आयोजित बैठक में उपस्थित थे। खडग़े विभिन्न राज्यों के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठकें कर रहे हैं, जिनमें कुछ ऐसे राज्य भी शामिल हैं जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। वह पहले ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान और उत्तराखंड के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button