आमिर से हर चीज बनाने की उम्मीद नहीं कर सकती: किरण
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
फिल्ममेकर किरण राव की फिल्म लापता लेडीज आजकल काफी चर्चा में है इस फिल्म का ट्रेलर जनता को खूब पसंद आ रहा है और इसकी डिफरेंट कहानी दिलचस्प लग रही है। किरण इन दिनों जमकर फिल्म प्रमोट कर रही हैं। हाल ही में किरण, अपने पूर्व पति आमिर खान के साथ प्रमोशन पर नजर आई थीं, जो लापता लेडीज के को-प्रोड्यूसर भी हैं। किरण ने खुद ही डायरेक्शन के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूस भी की है। लापता लेडीज को किरण ने अपने बैनर किंडलिंग पिक्चर्स के बैनर तले बनाया है। ऐसे में एक जाहिर सा सवाल है कि जब आमिर का प्रोडक्शन हाउस है ही, तो फिर किरण ने खुद फिल्म क्यों प्रोड्यूस की? किरण ने अब इस सवाल का जवाब दिया। किरण ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, मैं आमिर से हर वो चीज बनाने की उम्मीद नहीं कर सकती, जो मैं बनाना चाहती हूं। आमिर एक पर्टिकुलर तरीके से काम करते हैं, जिसमें वो कुछ भी सिर्फ इसलिए नहीं करते कि सामने वाला उनका बेटा, बेटी, पत्नी या अपना भाई है। सबसे पहला आईडिया काम करना चाहिए । साथ ही, हमें उस बजट के अंदर काम करना होता है जो आईडिया को सपोर्ट करता है। किरण ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, तो, बजट से आपका रिस्क जस्टिफाई होता है और आप कोई भी काम कर सकते हो जो आप करना चाहते हैं। किरण ने कई साल पहले अपना बैनर किंडलिंग पिक्चर्स लॉन्च किया था। मगर लापता लेडीज उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म है जिसे ये बैनर प्रोड्यूस कर रहा है। किरण राव ने ये भी कहा कि वो वेब सीरीज का आईडिया भी एक्सप्लोर करना चाहती हैं, लेकिन आमिर अभी इसमें इंटरेस्टेड नहीं हैं। उन्होंने बताया, आईडिया ये है कि मैं और एक्सप्लोर करना चाहती हूं, खासकर सीरीज को लेकर। आमिर इस समय ये बनाने में कुछ खास इंटरेस्टेड नहीं हैं। ये (किरण का प्रोडक्शन हाउस) एक क्रिएटिव लैब की तरह है।