उन्नाव में जीका वायरस की दस्तक कानपुर में बढ़े संक्रमण से हड़कंप

गर्भवती महिला समेत कानपुर में पांच नए केस मिले, रिपोर्ट में हुई पुष्टि

उन्नाव में केस मिलने से लोगों में दहशत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अब उन्नाव में जीका वायरस ने दस्तक दे दी है। शुक्लागंज में रहने वाले एक युवक में जीका वायरस की पुष्टि हुई। वहीं कानपुर में संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। यहां पांच और लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं। इससे हड़कंप मच गया है।
उन्नाव में युवक को कई दिनों से बुखार आ रहा था। कानपुर में उसकी जांच हुई थी। रिपोर्ट में जीका वायरस की पुष्टि हुई है। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घर के आस-पास दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है। डीएम ने कैम्प लगाकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के निर्देश दिए हैं। डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि जीका का एक केस शुक्लागंज में मिला है। संक्रमित व्यक्ति कानपुर की एक फैक्ट्री में काम करता है और वह रोज आता जाता था। वहीं कानपुर में जीका वायरस दूसरे क्षेत्रों में भी तेजी से पांव पसारने लगा है। वायरस चकेरी से फेथफुलगंज होते हुए दर्शनपुरवा पहुंच गया है। वहां एक गर्भवती में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मंगलवार को तीन महिलाओं समेत पांच संक्रमित मिले हैं, जिसमें चार फेथफुलगंज, जिसमें एक बच्ची व एक युवती, जाजमऊ के छबीलेपुरवा स्थित फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी है।
सीएमओ डा. नेपाल सिंह ने बताया कि किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में पांच और जीका संक्रमित मिले हैं। उसमें फेथफुलगंज के चार संक्रमितों में दो महिलाएं हैं, जिसमें 10 वर्ष की बच्ची और 20 वर्ष की युवती है। इसके साथ कानपुर में संक्रमितों की संख्या 130 पहुंच गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button