भारत और इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज का कब और कहां होगा तीसरा मुकाबला? जानिए अपडेट 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: T20 सीरीज को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इस बीच भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। पहले दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। मेहमान इंग्लैंड पहले दोनों मैचों में भारतीय टीम के सामने पानी भरता नजर आया। कोलकाता में खेले गए पहले T20I मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं चेन्नई में खेले गए दूसरे मैच में इंग्लैंड ने कमबैक करने की कोशिश की।

इस दिन होगा तीसरा मुकाबला

आपको बता दें कि सीरीज के पहले दो T20 टीम इंडिया ने जीत लिए हैं। अब तीसरा T20 मंगलवार (28 जनवरी) को खेला जाएगा। दोनों टीमें राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भिड़ेंगी। इस बार भी भारत ने बाजी मारी, भारत ने दूसरा टी20 दो विकेट से जीता

अब दोनों टीमें तीसरे मुकाबलें में आमने-सामने होंगी। तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगा। टीम इंडिया की कोशिश तीसरे मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज पर कब्जा करने की होगी, जबकि इंग्लैंड के पास सीरीज में वापसी करने का आखिरी मौका होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की T20I सीरीज के तीसरे मैच का आगाज 28 जनवरी, दिन मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा जबकि आधे घंटे पहले टॉस शाम 6:30 बजे पर होगा। ये मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय फैंस T20I सीरीज के तीसरे मैच को भारतीय फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर उपलब्ध होगी। फैंस अपनी स्मार्ट TV पर भी हॉटस्टार की एप में लॉगिन कर तीसरे T20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

टीम इंडिया

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर),
  • अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह,
  • नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा,
  • अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई
  • , वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

इंग्लैंड की टीम

  • जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन,
  • जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन,
  • जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद,
  • साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

 

Related Articles

Back to top button