भारत और इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज का कब और कहां होगा तीसरा मुकाबला? जानिए अपडेट
4PM न्यूज़ नेटवर्क: T20 सीरीज को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इस बीच भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। पहले दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। मेहमान इंग्लैंड पहले दोनों मैचों में भारतीय टीम के सामने पानी भरता नजर आया। कोलकाता में खेले गए पहले T20I मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। वहीं चेन्नई में खेले गए दूसरे मैच में इंग्लैंड ने कमबैक करने की कोशिश की।
इस दिन होगा तीसरा मुकाबला
अब दोनों टीमें तीसरे मुकाबलें में आमने-सामने होंगी। तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगा। टीम इंडिया की कोशिश तीसरे मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही सीरीज पर कब्जा करने की होगी, जबकि इंग्लैंड के पास सीरीज में वापसी करने का आखिरी मौका होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की T20I सीरीज के तीसरे मैच का आगाज 28 जनवरी, दिन मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा जबकि आधे घंटे पहले टॉस शाम 6:30 बजे पर होगा। ये मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंग्लैंड की टीम
- जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन,
- जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन,
- जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद,
- साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।